Friday, July 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. टीबी की बीमारी ने छीनी एक्ट्रेस की खूबसूरती, गरीबी से हुआ था बुरा हाल, अब 48 साल बाद दिखने लगी ऐसी

टीबी की बीमारी ने छीनी एक्ट्रेस की खूबसूरती, गरीबी से हुआ था बुरा हाल, अब 48 साल बाद दिखने लगी ऐसी

टीबी जैसी जानलेवा बीमारी के चपेट में आ चुकी एक्ट्रेस का वजन 52 किलो से 25 किलो तक हो गया था, जिसके बाद सलमान खान की को-एक्ट्रेस पूजा डडवाल फिल्मों से दूर हो गई। अब 48 साल बाद वह इतना बदल चुकी हैं कि उन्हें आप पहचान भी नहीं पाएंगे।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 22, 2025 21:12 IST, Updated : Jun 22, 2025 21:12 IST
pooja dadwal
Image Source : INSTAGRAM टीबी को मात देकर ठीक हुई ये एक्ट्रेस

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात दी है। वहीं, अब कैंसर से जूझ रही हिना खान और दीपिका कक्कड़ भी इसी वजह से चर्चा में है। हालांकि, इस जानलेवा बीमारी की चपेट में आ चुकी सोनाली बेंद्रे, मनीषा कोइराला, लीजा रे, महिमा चौधरी और छवि मित्तल ठीक हो चुकी है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि कई हीरोइन ऐसी भी थीं, जिन्हें टीबी के कारण बहुत कठिन समय देखना पड़ा है। उन्हीं में से एक सलमान खान की को-एक्ट्रेस पूजा डडवाल थीं। जी हां, टीबी होने के बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव आया और वह अर्श से फर्श पर आ गई। कभी अपनी खूबसूरती के जरिए पर्दे पर राज करने वाली पूजा सूखकर कांटा हो गई थी। फिर धीरे-धीरे वो अचानक गुमनामी के अंधेरे में जा गिरीं। आज वह किसी लग्जरी घर में नहीं बल्कि झुग्गी झोपड़ी में अपना गुजारा कर रही हैं।

टीबी की बीमारी ने एक्ट्रस को किया बर्बाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा डडवाल ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। सिनेमा जगत में नेम-फेम कमाने के बाद भी आज वह आम जिंदगी जी रही हैं। एक्ट्रेस कभी अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं। लेकिन, अब उनका सारा ग्लो छूमंतर हो गया है। टीबी की बीमारी के बाद से वे बदहाली का जीवन जी रही हैं। उन्हें बॉलीवुड फिल्म 'वीरगति' (1995), 'जीने नहीं दूंगी' (1985) और 'मृत्यु: द ट्रुथ' (2000) के लिए जाना जाता है। 17 साल की उम्र में पूजा डडवाल ने सलमान खान की फिल्म 'वीरगति' (1995) से बॉलीवुड में डेब्यू किया और छा गई। अपनी पहली फ्लॉप फिल्म के बाद उन्हें आग बढ़ने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ा। फिल्मी जगत में जब सफलता हाथ नहीं लगी तो पूजा ने टेलीविजन में अपनी किस्मत आजमाई। वह 'आशिकी' (1999) और 'घराना' (2001) में दिखाई दीं। ये दोनों शो हिट साबित हुए। शादी के बाद वे अपने पति के साथ गोवा चली गईं। लेकिन, एक वक्त ऐसा आया जब सबने उन्हें अकेले जीने पर मजबूर कर दिया। 2018 में पूजा को टीबी जैसी बीमारी का पता चला और इसके बाद कोई सपोर्ट न होने कारण उन्हें गरीबी में गुजारा करना पड़ा।

pooja dadwal

Image Source : INSTAGRAM
पूजा डडवाल

कहां हैं वीरगति की पूजा डडवाल?

सलमान खान के साथ 'वीरगति' में काम करने वाली पूजा डडवाल टीबी की बीमारी के बाद काफी बदल चुकी हैं। इस मुश्किल वक्त में एक्ट्रेस की मदद सलमान खान और रवि किशन ने की थी। एक्ट्रेस ने इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया था। दरअसल, 5 महीने पहले पूजा डडवाल को सेवरी टीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लंबे समय तक फिल्मी दुनिया से दूर रहने के बाद पूजा ने ठीक होने के बाद 2020 में पंजाबी फिल्म 'शुकराना गुरुनानक देव जी' से कमबैक किया था। हालांकि, अब वह पहले जैसा नूर उनके चेहरे पर देखने को मिला। लेकिन, फिर भी अपनी प्यारी सी मुस्कान और बातों से लोगों का दिल जीत लेती हैं। इन दिनों वह मुंबई में रह रही हैं जहां वह अपने लिए काम की तलाश कर रही हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement