Thursday, June 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 70 साल का सुपरस्टार, 28 साल छोटी हीरोइन के साथ दिए इंटीमेट सीन्स, बेटी से महज 3 साल बड़ी हैं एक्ट्रेस

70 साल का सुपरस्टार, 28 साल छोटी हीरोइन के साथ दिए इंटीमेट सीन्स, बेटी से महज 3 साल बड़ी हैं एक्ट्रेस

कमल हासन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इसमें कमल हासन अपनी उम्र से 28 साल छोटी एक्ट्रेस के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : May 18, 2025 19:59 IST, Updated : May 19, 2025 10:29 IST
Kamal hassan
Image Source : INSTAGRAM फिल्म का सीन।

साउथ सुपरस्टार कमल हासन भले ही 70 साल के हो गए हैं लेकिन उनका स्टारडम रत्ती भर नहीं घटा है। आज भी अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाले कमल हासन ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'ठग लाइफ' का ट्रेलर रिलीज किया था। इस फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन अपनी ऑनस्क्रीन हीरोइन त्रिशा कृष्णन के साथ रोमांस करते दिख रहे हैं। त्रिशा जो कमल हासन से उम्र में 28 साल छोटी हैं और उनकी बेटी श्रुति हासन से महज 3 साल बड़ी हैं भी इस फिल्म में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। ट्रेलर में कमल हासन और त्रिशा के बीच इंटीमेट सीन्स भी फिल्माए गए हैं जिनके स्क्रीन शॉट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों में कमल हासन अपनी 28 साल छोटी हीरोइन से रोमांस करते दिख रहे हैं। 

लोगों ने शेयर किया पोस्ट और दी प्रतिक्रिया

एक यूजर ने ट्रेलर से एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें कमल हासन और त्रिशा कृष्णन के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया गया है, साथ ही हासन की एक तस्वीर भी है जिसमें वे एक्ट्रेस को किस कर रहे हैं। पोस्ट का शीर्षक था, 'नहीं भगवान कृपया नहीं,' और हासन और उनके सह-कलाकारों के बीच ध्यान देने योग्य उम्र के अंतर के बारे में चर्चा शुरू हो गई। हासन 70 साल के हैं, जबकि त्रिशा और अभिरामी 42 साल की हैं। एक रेडिट यूजर ने लिखा, 'त्रिशा, श्रुति हासन से सिर्फ 3 साल बड़ी हैं।' दूसरे ने कहा, 'सिर्फ 30 साल का अंतर। व्यावहारिक रूप से हमसफर' तीसरी टिप्पणी में लिखा था, 'अभिरामी और कमल का 30 साल के अंतर के साथ लिप लॉक शेयर करना अजीब लगता है।' 

मणिरत्नम ने डायरेक्ट की है फिल्म

ठग लाइफ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है और इसमें कमल हासन और सिलंबरासन मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म एक गैंगस्टर की यात्रा पर आधारित है जो अपराध की दुनिया में एक युवा लड़के का मार्गदर्शन करता है। जैसे-जैसे साल बीतते हैं, सिलंबरासन द्वारा निभाया गया लड़का एक भरोसेमंद साथी बन जाता है। ट्रेलर में कई दशकों की कहानी दिखाई गई है और यह एक गंभीर, गहन गैंगस्टर ड्रामा की ओर इशारा करता है। कलाकारों में त्रिशा कृष्णन, सान्या मल्होत्रा, अभिरामी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, जोजू जॉर्ज, नासर, अली फजल, पंकज त्रिपाठी, रोहित सराफ और वैयापुरी भी शामिल हैं। ठग लाइफ मणिरत्नम और कमल हासन के बीच 1987 की क्लासिक नायकन के बाद पहली बार सहयोग करने वाली फिल्म है। यह फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement