Tuesday, December 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बाप-बेटे की नई स्कीम! आमिर खान ने बेटे जुनैद को कहा 'नेपो किड', दोनों की तगड़ी कॉमेडी ने जीता दिल

बाप-बेटे की नई स्कीम! आमिर खान ने बेटे जुनैद को कहा 'नेपो किड', दोनों की तगड़ी कॉमेडी ने जीता दिल

आमिर खान ने अपने बेटे जुनैद खान के साथ अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की यूट्यूब रिलीज की घोषणा करते हुए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है। पिता और बेटे को पहली बार स्क्रीन पर साथ देख सभी को बहुत खुशी हो रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 01, 2025 10:15 am IST, Updated : Aug 01, 2025 10:38 am IST
Aamir Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AAMIRKHANPRODUCTIONS जुनैद खान और आमिर खान

सिनेमाघरों में सुपरहिट होने के बाद आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' अब यूट्यूब पर देखने के लिए उपलब्ध है। उन्होंने किसी भी पॉपुलर ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी करने के बजाय इस फिल्म को अपने यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज पर रिलीज किया है। खुशी की बात यह है कि दर्शक घर बैठे 100 रुपये में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की इस नई फिल्म का आनंद ले सकते हैं। यूट्यूब पर फिल्म रिलीज की घोषणा आमिर ने अपने दोनों बेटे जुनैद खान और आजाद राव खान के साथ की है। बाप-बेटे की जोड़ी का एक मजेदार वीडियो में लोगों के बीच खूब वायरल हो रहा है जो चर्चा में हैं। इसमें सुपरस्टार आमिर अपने बेटे जुनैद को मजाकिया अंदाज में 'नेपो किड' कहते हुए नजर आ रहे हैं। साथ ही अपनी ही फिल्मों 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' और 'लाल सिंह चड्ढा' के फ्लॉप होने पर दुख जताते दिखाई दिए।

जुनैद संग पहली बार स्क्रीन पर दिखें आमिर खान

आमिर खान ने अपनी फिल्म 'अंदाज अपना अपना' का एक सीन रिएक्ट किया है जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। साथ ही अपने फैंस को खुशखबरी दी है कि 'सितारे जमीन पर' यूट्यूब पर देख सकते हैं। वीडियो की शुरुआत आमिर के किचन में घुसने और अपने रसोइए को फोन पर फिल्म डाउनलोड करके देखने के लिए डांटने से होती है। रसोइया बताता है कि जुनैद खान ने एक नई स्कीम बनाई है। तभी आमिर को जुनैद मिलता है जो 'अंदाज अपना अपना' का एक सीन दोहराता है जहां आमिर चूड़ियों का व्यवसाय शुरू करने के लिए अपना सैलून बेचने की बात करते हैं।

फ्लॉप फिल्मों पर आमिर खान का छलका दर्द

इससे पहले कि जुनैद यह बताए कि 'सितारे जमीन पर' अब यूट्यूब पर है। उसने अपने पिता की फेमस लाइफ को फिर से रिपीट किया। उन्होंने कहा, 'आज मुझे एहसास हुआ कि आप पुरुष ही नहीं, महापुरुष हैं!' इसके बाद आमिर ने 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (2018) और 'लाल सिंह चड्ढा' (2022) से हुए नुकसान के बारे में मजाक में अपना दुख सुनाया। आमिर ने अपने बेटे जुनैद को डांटते हुए कहा, 'जब जब तू खुश हुआ है, तब मैं बर्बाद हुआ हूं। पहला दफा तू खुश हुआ था, तूने कहा था पिताजी, मल्टी-स्टारर कर लो'। मैंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान कर ली। आज तक गलियां खा रहा हूं। जब जुनैद ने कहा कि उसने 100 करोड़ रुपये का ऑफर ठुकरा दिया और यूट्यूब पर फिल्म रिलीज कर दी तो आमिर गुस्से में चिल्लाता है, 'निकम्मे! नमकूल! नेपो किड! ये क्या किया तूने?' तभी आजाद राव खान उन्हें बहस करते हुए देखने के लिए अंदर झांकता है और रिलीज की तारीख 1 अगस्त लिखकर दरवाजा बंद कर देता है।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement