Thursday, January 22, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अमिताभ बच्चन की कार के सामने आए आमिर खान, फिर हुआ कुछ ऐसा....

अमिताभ बच्चन की कार के सामने आए आमिर खान, फिर हुआ कुछ ऐसा....

हाल ही में अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर शेयर की है जो खूब वायरल हो रही है। फोटो में अमिताभ और आमिर एक फ्रेम में नजर आ रहे हैं।

Written by: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published : Jun 28, 2022 07:08 pm IST, Updated : Jun 28, 2022 07:32 pm IST
बॉलीवुड के शहंशाह...- India TV Hindi
Image Source : AMITABHBACHCHANINSTAGRAM बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

कहा जाता है कि मुलाक़ात वो है जिसकी उम्मीद से रिश्तों में बेकरारी बनी रहती है। लेकिन कभी-कभी एक्सीडेंटल मीट‍िंग भी इंसान को खुश कर देती है। जी हां ऐसी ही कुछ दिलचस्प घटना बॉलीवुड शहंशाह और मिस्टर परफेक्शनिस्ट के साथ हुई। ये कोई ऑफिशियल मिटिंग नहीं थी बल्कि ये दोनों स्टार यूं ही रास्ते में टकरा गए। हाल ही में आमिर खान ने अमिताभ बच्चन की गाड़ी को देखा और उन्हें रोक लिया। इस दौरान अमिताभ बच्चन अपनी कार में थे और आमिर ने गाड़ी की खिड़की को खटखटाया। उनकी यह फोटो देखकर आप भी अंदाजा लगा सकते है कि इन दोनों स्टार्स  एक्सीडेंटल मीट‍िंग से कितने खुश हैं।

दिग्गज दोस्तों से मुलाकात

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होनें तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया। उन्होंने  लिखा है और जैसे ही मैं निकलने वाला था, मेरी कार की खिड़की पर दस्तक हुई, भगवान! एक शाम में इतने सारे दिग्गज दोस्त।''  

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग मुलाकात

इससे पहले अम‍िताभ साउथ सिनेमा के सुपरस्टार्स संग मिले थे। उन्होंने इंटस्टाग्राम में अपनी फोटो शेयर कर लिखा- 'सिनेमा के दिग्गजों के साथ एक शाम...प्रभास-बाहुबली, प्रशांत डायरेक्टर KGF2,राघवेंद्र राव- प्रोड्यूसर डायरेक्टर लेजेंड्री, नानी- स्टार फ‍िल्म टीवी, दुलकर- स्टार मलयालम तमिल हिंदी, नाग अश्व‍िन- डायरेक्टर प्रोजेक्ट k,और इन सबके साथ फिल्म, सिनेमा और काम पर चर्चा करने की खुशी।'

इसे भी पढ़ें-

आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पर कंडोम कंपनी ने दी ऐसी बधाई, पढ़कर रणबीर भी नहीं रोक पाएंगे हंसी

RHTDM Remake: कैसी होगी 'रहना है तेरे दिल में' की रीमेक? R Madhavan ने दिया अजीब जवाब

Randeep Hooda ने निभाया अपना वादा, सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर को दी मुखाग्नि

क्या जादूगरनी के रूप में छाने को तैयार हैं कटरीना कैफ? सामने आई 'फोन भूत' की रिलीज़ डेट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement