Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'फ्रेंडशिप डे' पर कहना है दोस्तों से दिल की बात, तो इन गानों के जरिए करे बयां

'फ्रेंडशिप डे' पर कहना है दोस्तों से दिल की बात, तो इन गानों के जरिए करे बयां

कल 'फ्रेंडशिप डे' है, ऐसे में आप जब ने जरूर इस दिन के लिए कुछ न कुछ खास प्लानिंग की होगी। लेकिन आपको बता दें कि आपकी फ्रेंडशिप डे पार्टी बॉलीवुड के इन गानों के बिना अधूरी रह सकती है इसलिए जल्द ही इन गानों को अपने प्ले लिस्ट में शामिल कर ले।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 03, 2024 11:36 IST, Updated : Aug 03, 2024 11:36 IST
Friendship Day 2024- India TV Hindi
Image Source : DESIGN 'फ्रेंडशिप डे' पर सुने ये हिट गाने

हर साल इंटरनेशनल 'फ्रेंडशिप डे' अगस्त के महीने के पहले संडे को मनाया जाता है।  इस साल  'फ्रेंडशिप डे' दुनियाभर में 4 अगस्त को मनाया जाएगा। दोस्ती एक ऐसा नाता है जो जीवन भर चलता है। यह दिन अपने दोस्तों के साथ समय बिताने और उन्हें बताने का एक अच्छा मौका होता है कि आपकी जिंदगी में उसकी कितनी अहमियत है। अगर आप भी इस फ्रेंडशिप डे' पर अपने दोस्तों को दिल की बात कहना चाहते हैं, तो इन गानों के जरिए कहिए। 

'तेरा यार हूं मैं'

'सोनू के टीटू की स्वीटी' का गाना 'तेरा यार हूं मैं'  दोस्तों के उपर बना ऐसा गाना है, जिसे सुनकर आपकी आंखें नम हो जाएंगी। इस गाने के बोल आपको भावुक कर देंगे और दोस्ती के खूबसूरत बंधन की याद दिलाएंगे।

'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी'

फिल्म 'कोकटेल' का गाना 'चढ़ी मुझे यारी तेरी ऐसी' भी बहुत मशहूर हुआ था। ये गाना तीन ऐसे लोगों पर है जो ऐसे ही अचानक एक दूसरे के दोस्त बन जाते हैं और एक दूसरे के साथ रहने लगते हैं। ये गाना भी 'फ्रेंडशिप डे' को काफी खास बनाता है। 

'जाने नहीं देंगे तुझे'

'3 इडियट' का गाना 'जाने नहीं देंगे तुझे' के ट्रैक में दो दोस्त अपने एक दोस्त की जान बचाने के लिए ये गाना गाते हैं। सोनू निगम द्वारा गाया ये गाना दिलों में छा जाने वाला गाना है।

'यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है'

पुराने गानों में 'दोस्ती' पर जितना लोकप्रिय 'ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे' हुआ, उतना ही ज्यादा यह गाना भी सुना गया है। फ्रेंडशिप डे भी इस गाने के बिना भी अधूरी है।

'तेरे जैसा यार कहां...कहां ऐसा याराना'

याराना फिल्म के इस गाने के जरिए भी आप अपनी दिल की बात अपने दोस्तों से कह सकते हैं।

'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा'...

किशोर कुमार और मोहम्मद रफी द्वारा गाया गाना 'बने चाहे दुश्मन जमाना हमारा' भी अब तक के दोस्ती पर बने गानों में से सबसे बेहतरीन है।

'अतरंगी यारी'

 फिल्म 'वजीर' का गाना 'अतरंगी यारी' भी काफी मशहूर गाना है क्योंकि इसका एक-एक शब्द दिल को छू लेने वाला है।  

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement