Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में दीपिका पादुकोण कुछ ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल, फोटो शेयर कर दिया सेल्फ केयर मंत्रा

प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में दीपिका पादुकोण कुछ ऐसे रख रही हैं अपना ख्याल, फोटो शेयर कर दिया सेल्फ केयर मंत्रा

दीपिका पादुकोण इन दिनों एक तरफ जहां अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' को लेकर सुर्खियों में हैं तो दूसरी तरफ अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर भी लगातार लाइमलाइट में हैं। हाल ही में दीपिका ने सोशल मीडिया पर अपनी एक लेटेस्ट फोटो शेयर की है, जिसने अभिनेत्री के फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है। इस फोटो में ऐसा क्या खास है, चलिए बताते हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 03, 2024 20:10 IST, Updated : Jul 03, 2024 20:10 IST
deepika padukone- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM दीपिका पादुकोण सितंबर में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी।

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं। दीपका-रणवीर ने इसी साल फरवरी में फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी और बताया था कि बेबी 'दीपवीर' इसी साल सितंबर में आएगा। यानी अब दीपिका को मां बनने में सिर्फ 2 महीने ही बचे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपना पूरा ख्याल रख रही हैं। वैसे दीपिका अक्सर ही अपनी जर्नी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं और अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही करती दिखीं। दीपिका ने हाल ही में इंस्टाग्राम र फोटो शेयर कर इंटरनेट पर आग लगा दी है, जिसके साथ उन्होंने फैंस को सेल्फ केयर मंत्रा भी दिया है। इस फोटो पर दीपिका पादुकोण के पति और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह ने भी रिएक्शन दिया है।

दीपिका की तस्वीर पर रणवीर ने लुटाया प्यार

दीपिका ने सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह योगा करती नजर आ रही हैं। फोटो में अभिनेत्री को अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी देखा जा सकता है। कुछ ही देर में दीपिका की यह तस्वीर वायरल हो गई और अब एक्ट्रेस के फैंस इस पर अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं। रणवीर-दीपिका के फैंस दीपिका की इस तस्वीर पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। वहीं रणवीर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- 'ये जादू जैसा काम करता है।'

दीपिका ने मनाया सेल्फ केयर मंथ

फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने सेल्फ केयर मंथ के बारे में भी बात की है। एक्ट्रेस ने लिखा- 'ये सेल्फ केयर मंथ है। लेकिन, सेल्फ केयर मंथ क्यों सेलिब्रेट करना, जब हम हर दिन कुछ सिंपल सी प्रेक्टिसेस के साथ अपना ख्याल रख सकते हैं। मुझे एक अच्छा वर्कआउट पसंद है। मैं अच्छी दिखने के लिए वर्कआउट नहीं करती, बल्कि फिट रहने के लिए करती हूं। मैं जब से समझने लायक हुई हूं, एक्सरसाइज मेरी लाइफस्टाइल का पार्ट है। मैं हर दिन ये सिंपल सा पांच मिनट का रुटीन फॉलो करती हूं। मैं ये हर दिन करती हूं, वर्कआउट करूं या ना करूं। यह लंबी फ्लाइट के बाद डीकंप्रेसन के लिए ये बहुत काम का है।'

दीपिका की फोटो पर आया फैंस का दिल

फोटो में दीपिका पादुकोण को फर्श पर लेटे हुए देखा जा सकता है, दूसरी तरफ उनका पैर अलमारी के दरवाजे पर टिका हुआ है। वह बेबी बंप पर हाथ रखे हुए नजर आ रही हैं। फोटो के कैप्शन में वह सेल्फ केयर के बारे में भी बात कर रही हैं। इस फोटो पर कमेंट करते हुए एक फैन ने लिखा, "यही कारण है कि दीपिका बॉलीवुड की क्वीन हैं।" एक अन्य ने लिखा, "दीपिका की फिल्में देखना मेरे लिए सेल्फ केयर जैसा है। यह प्रक्रिया बहुत ही उपचारकारी है।"

बॉक्स ऑफिस पर जारी है कल्कि 2898 एडी का हंगामा

वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में उनकी 'कल्कि 2898 एडी' रिलीज हुई है, जिसमें दीपिका 'सुमति' के किरदार में हैं। इस फिल्म में प्रभास लीड रोल में हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन और कमल हासन जैसे स्टार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कल्कि 2898 एडी का ही जलवा देखने को मिल रहा है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement