Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. करण जौहर के बर्थडे पर फराह खान ने दिखाया उनका वार्डरोब, इतने कपड़े-जूते देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

करण जौहर के बर्थडे पर फराह खान ने दिखाया उनका वार्डरोब, इतने कपड़े-जूते देख दांतों तले दबा लेंगे उंगली

करण की करीबी दोस्त फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करके दोस्त को बधाई दी है।

Written by: Jyoti Jaiswal @TheJyotiJaiswal
Published : May 25, 2022 17:14 IST
करण जौहर- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM करण जौहर

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक 'करण जौहर' का आज जन्मदिन है। बुधवार, 25 मई 2022 को करण जौहर 50 साल के हो गए। इस मौके पर कई सेलेब्स और कई फिल्ममेकर करण जौहर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। करण जौहर ने कल अपने घर पर पार्टी भी रखी जिसमें फराह खान समेत कई सेलेब्स पहुंचे। करण की करीबी दोस्त फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक खास वीडियो शेयर करके दोस्त को बधाई दी है।

वीडियो में फराह खान ने फैंस को करण के कपड़ों की पसंद को बताया है, उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे पास सबसे खेलकूद, मजाकिया और बुद्धिमान दोस्त है। जन्मदिन मुबारक करण जौहर।"

वीडियो में फराह को यह कहते हुए सुना जा सकता है, "हे भगवान! हम करण जौहर की अलमारी में हैं और देखो इसमें कौन है!' '

"जब करण ने फराह से पूछा कि क्या वह उनकी अलमारी में आना चाहती हैं, तो कोरियोग्राफर-निर्देशक ने जवाब दिया, 'क्या आप अपनी अलमारी से बाहर आना चाहते हैं?' वीडियो में फराह खान ने करण जौहर के क्लोजेट में रखे उनके कपड़े और जूतों का कलेक्शन दिखाया, वो इतना शानदार है कि हर कोई हैरान रह गया।

लगभग पूरे बॉलीवुड ने करण को जन्मदिन की शुभकामनाएं भेजने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। जाहिर है करण जौहर इंडस्ट्री का एक खास हिस्सा है और सब उनको बहुत प्यार करते हैं।

सामंथा रूथ प्रभु ने दी करण जौहर को बर्थडे की बधाई

 साउथ एक्ट्रेस 'सामंथा रूथ प्रभु' ने बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर के 50वें जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में बधाई दी है। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम पर करण के लिए एक छोटा और प्यारा जन्मदिन नोट लिखा है। सामंथा ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके कैप्शन में लिखा है, "करण जौहर को जन्मदिन की बधाई।"

बॉलीवुड फिल्म निर्देशक और व्यवसायी करण जौहर ने रात को अपना 50 वां जन्मदिन अपने घर पर श्वेता बच्चन नंदा, फराह खान, गौरी खान, मनीष मल्होत्रा और अन्य जैसे करीबी दोस्तों के साथ मनाया।

ये भी पढ़ें - 

Happy Birthday Karan Johar: 50 साल के हुए करण जौहर, डायरेक्शन के साथ कर चुके हैं इन फिल्मों में एक्टिंग

करण जौहर को कई लोगों ने विश किया बर्थडे, मगर मलाइका का अंदाज हो रहा है वायरल

1992 में Aishwarya Rai को मॉडलिंग के लिए मिले थे 1500 रुपये, ये फोटो देख पहचानना हो रहा हैं मुश्किल 

'दयाबेन' दिशा वकानी दूसरी बार बनीं मां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में वापसी की आ रही थी खबर

मुनमुन दत्ता उर्फ​ बबीताजी ने छोड़ा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'! इस रियलिटी शो में आएंगी नजर

Cannes 2022 पहुंची गुत्थी, सुनील ग्रोवर के पोस्ट पर हंसी नहीं रोक पाईं हिना और मौनी

Imlie Spoiler Alert: प्रेग्नेंट इमली को गिरा देगी ज्योति, क्या बच पाएगा बच्चा?

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement