Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रिवॉल्वर में लोड थीं 6 गोलियां, एक हुई मिस फायर, डिटेल में जानें गोविंदा को कब और कैसे लगी गोली

रिवॉल्वर में लोड थीं 6 गोलियां, एक हुई मिस फायर, डिटेल में जानें गोविंदा को कब और कैसे लगी गोली

गोविंदा मंगलवार को कोलकाता जाने के लिए पैकिंग कर रहे थे। चीची के पास एक लाइसेंसी रिवॉल्वर है, जिसे वह साफ किया और केस में रखकर इसे सूटकेस में रखने लगे। लेकिन, तभी उनके हाथ से ये रिवॉल्वर फिसल गई।

Reported By : Rajesh Kumar Written By : Priya Shukla Published : Oct 01, 2024 17:10 IST, Updated : Oct 01, 2024 17:17 IST
govinda- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM गोविंदा को कैसे लगी गोली?

मंगलवार की सुबह बॉलीवुड से एक ऐसी खबर आई, जिसने सबको हैरान कर दिया। ये खबर हिंदी फिल्मों के लवर्स की धड़कन, एक्टर और पॉलिटीशियन गोविंदा से जुड़ी थी। गोविंदा को आज सुबह आनन-फानन में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद पता चला कि अभिनेता को गोली लगी है। इस हादसे में गोविंदा बाल-बाल बच गए। इस खबर ने तो जैसे 'हीरो नंबर वन' के फैंस के बीच हलचल ही पैदा कर दी। अभिनेता के साथ हुए हादसे के बाद हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर उनके साथ ये हादसा कब और कैसे हुआ। तो चलिए आपको गोविंदा के साथ हुए इस हादसे के पूरे घटनाक्रम के बारे में बताते हैं-

कोलकाता जाने वाले थे गोविंदा

गोविंदा आज सुबह 5:45 की फ्लाइट से कोलकाता जाने वाले थे। गोविंदा 4:30 पर एयरपोर्ट के लिए घर से निकलने वाले थे। गोविंदा ने बताया कि सुबह 4:30 बजे घर से निकलने से पहले वो अपनी रिवॉल्वर को अलमारी से निकालकर एक सूटकेस में रखना चाह रहे थे। वह रिवॉल्वर को केस में रखकर जैसे ही रखने को आगे बढ़े, रिवॉल्वर नीचे गिर गई और मिस फायर हो गई। ये गोली अभिनेता के पैर में लगी, जिसके बाद उन्हें जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।

रिवॉल्वर में लोडेड थीं 6 गोलियां

अभिनेता ने साथ ही ये भी बताया कि जिस वक्त उनके साथ ये हादसा हुआ, उनके साथ एक बॉडीगार्ड भी मौजूद था। अभिनेता को ये बॉडीगार्ड मुंबई पुलिस की प्रोटेक्शन ब्रांच की ओर से मुहैया करवाया गया था। इसी बॉडीगार्ड ने चीची को गोली लगने के बाद अस्पताल पहुंचाया और स्थानीय पुलिस को इस पूरी घटना की सूचना भी दी। पुलिस जांच के मुताबिक, जिस रिवॉल्वर से गोविंदा को गोली लगी है, उसमें 6 गोलियां लोडेड थीं। यानी इस हादसे में गोविंदा बाल-बाल बच गए।

रिवॉल्वर की लॉक का छोटा हिस्सा भी टूटा हुआ था

पुलिस ने रिवॉल्वर और लाइसेंस का नंबर का मिलन किया है और लाइसेंस वैलिड है। रिवॉल्वर 0.32 बोर की थी, लेकिन काफी पुरानी थी। गोविंदा नई रिवॉल्वर खरीदना चाहते थे, लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। रिवॉल्वर की लॉक का एक छोटा सा हिस्सा टूटा हुआ भी था।

गोविंदा ने खुद दिया हेल्थ अपडेट

गोविंदा ने हाल ही में अपना हेल्थ अपडेट भी शेयर किया था। उन्होंने हॉस्पिटल से ही अपना ऑडियो मैसेज शेयर किया था। उन्होंने अपने ऑडियो में कहा था- 'मैं अब खतरे से पूरी तरह से बाहर हूं। गलती से गोली चल गई थी। बाबा का आशीर्वाद है। मैं अपने डॉक्टर्स धन्यवाद करता हूं। आप सब लोगों आशीर्वाद है, मां-बाबा का आशीर्वाद है और जो गोली लगी थी, वो बाबा की कृपा से निकाल दी गई है। आप सभी का धन्यवाद।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement