Monday, November 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. साले की शादी में पहुंचे जूनियर एनटीआर, पत्नी संग निभाई रस्में, वीडियो हुआ वायरल

साले की शादी में पहुंचे जूनियर एनटीआर, पत्नी संग निभाई रस्में, वीडियो हुआ वायरल

जूनियर एनटीआर 10 अक्टूबर को हैदराबाद में अपने साले नरने नितिन और लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी की शादी में शामिल हुए। अब इस शादी से सुपरस्टार की उनकी पत्नी के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 11, 2025 03:05 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 03:05 pm IST
jr ntr- India TV Hindi
Image Source : X/@FILMYFOCUS साले की शादी में पहुंचे जूनियर एनटीआर

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हाल ही में हैदराबाद में अपने साले नरने नितिन और लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी की शादी में अपनी पत्नी लक्ष्मी प्रणति-बच्चों के साथ शामिल हुए। इस कार्यक्रम के कई वीडियो और फोटोज ऑनलाइन सामने आईं, जिनमें जूनियर एनटीआर अपने जीजा का फर्ज निभाते और नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देते नजर आए। इस दौरान एक्टर ने गोल्डन कलर के कुर्ते-पायजामे और ऑफ-व्हाइट शिमरी प्रिंस कोट पहना हुआ था, जबकि उनकी पत्नी ने मैचिंग साड़ी चुनी। सोशल मीडिया पर जूनियर एनटीआर के अलावा नितिन-शिवानी की शादी में राणा दग्गुबाती अपनी पत्नी मिहिका बजाज और नागा चैतन्य भी शामिल हुए।

जूनियर एनटीआर जीजा की शादी में शामिल हुए

10 अक्टूबर को नरने नितिन ने हैदराबाद में एक भव्य पारंपरिक समारोह में लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जिसमें उनके करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य शामिल हुए। वायरल हुए एक वीडियो में जूनियर एनटीआर और उनकी पत्नी लक्ष्मी प्रणति रस्में निभाते, नवविवाहित जोड़े पर फूल बरसाते और उन्हें आशीर्वाद देते नजर आए। अभिनेता को जोड़े के साथ पोज देते और मेहमानों का स्वागत करते भी देखा गया। एक और दिल को छू लेने वाला वीडियो देखने को मिला, जिसमें जूनियर एनटीआर अपने बेटे भार्गव को छेड़ते हुए नजर आए। इसमें वह उसके गालों पर चुटकी काटते हुए और फिर भागते हुए दिखाई दिए। इसके बाद भार्गव अपनी मां से बड़े प्यार से शिकायत करते नजर आए।

नितिन-शिवानी की शादी में ये स्टार्स शादी में हुए शामिल

लक्ष्मी शिवानी तल्लूरी, वेंकट कृष्ण प्रसाद तल्लूरी की बेटी हैं, जो दग्गुबाती परिवार से जुड़े एक ऐसे परिवार से हैं, जिसमें उद्योग जगत के दिग्गज वेंकटेश और सुरेश बाबू शामिल हैं। इन्हीं रिश्तों के चलते राणा दग्गुबाती, अपनी पत्नी नागा चैतन्य और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए शादी में शामिल हुए। कार्यक्रम के एक वीडियो में जूनियर एनटीआर को वेंकटेश के साथ हल्की-फुल्की बातचीत करते हुए भी दिखाया गया है।

जूनियर एनटीआर की अपकमिंग फिल्म

जूनियर एनटीआर को आखिरी बार 'वॉर 2' में देखा गया था, जिसमें ऋतिक रोशन भी उनके साथ थे। इस फिल्म से एनटीआर ने बॉलीवुड डेब्यू किया था। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा की वाईआरएफ द्वारा निर्मित, इस फिल्म को मिश्रित समीक्षाएं मिलीं और बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन निराशाजनक रहा, जिसने दुनिया भर में लगभग 364.35 करोड़ का कारोबार किया। जूनियर एनटीआर अब प्रशांत नील की एक फिल्म में दिखाई देंगे, जिसकी घोषणा 2022 में जूनियर एनटीआर के जन्मदिन पर की गई थी और इसकी शूटिंग इस साल की शुरुआत में शुरू हुई थी। यह फिल्म 25 जून 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें-

प्यार या परिवार! 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज का हुआ ऐलान, अजय देवगन संग ये सितारे आएंगे नजर

टूटी शादी! एक्ट्रेस ने अकेले मनाया करवा चौथ, पति के बिना देखा चांद, अब मिस्ट्री गर्ल संग दिखे एक्टर

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें
बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 - देखें सबसे तेज़ coverage, सिर्फ़ इंडिया टीवी पर
Advertisement
Advertisement
Advertisement