Tuesday, November 04, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. प्यार या परिवार! 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज का हुआ ऐलान, अजय देवगन संग ये सितारे आएंगे नजर

प्यार या परिवार! 'दे दे प्यार दे 2' की रिलीज का हुआ ऐलान, अजय देवगन संग ये सितारे आएंगे नजर

रकुल प्रीत सिंह, अजय देवगन और आर माधवन अभिनीत 'दे दे प्यार दे 2' 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसकी स्टार कास्ट का भी पहला लुक सामने आ चुका है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 11, 2025 01:52 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 01:52 pm IST
De De Pyaar De 2 Release Date- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@AJAYDEVGN दे दे प्यार दे 2

लंबे इंतजार के बाद अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की हिट रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' के सीक्वल की रिलीज डेट आखिरकार सामने आ चुकी है। निर्माताओं ने फिल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर करके सीक्वल की कहानी को लेकर भी हिंट दी और कलाकारों के बारे में भी खुलासा कर दिया है। अजय देवगन के साथ इसमें 8 शानदार सितारों को साथ में देख प्रशंसकों में उत्साह साफ दिखाई दे रहा है क्योंकि वे इस बेहतरीन प्रेम कहानी के आगे के भाग को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

दे दे प्यार दे 2 मोशन पोस्टर

11 अक्टूबर, शनिवार को अजय देवगन ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया। पोस्टर में मजेदार अंदाज में रकुल प्रीत सिंह का परिवार अजय को कार से बाहर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसमें रोमांस के साथ-साथ हंगामा और कॉमेडी साथ में देखने को मिलेगा। पोस्टर शेयर करते हुए अजय ने इसे कैप्शन दिया, 'प्यार का सीक्वल महत्वपूर्ण है! क्या आशीष को मिलेगी आयशा के माता-पिता की मंजूरी? #PyaarVsParivaar #DeDePyaarDe2 - सिनेमाघरों में 14 नवंबर 2025 को।' प्रशंसकों ने उत्साह से कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दी। एक ने लिखा, 'डबल मजा, डबल पागलपन!' जबकि दूसरे ने लिखा, 'आखिरकार, अजय देवगन सर वापस आ गए हैं, मेरी पसंदीदा फिल्म वापस आ रही है!' कुछ ने पुरानी यादें भी ताजा कीं, एक यूजर ने टिप्पणी की, 'तब्बू की याद आ रही है।'

फिल्म की धांसू कास्ट

अजय देवगन के अलावा फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, आर माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता, जावेद जाफरी, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और कुमुद मिश्रा भी हैं। इस बार तब्बू न सही, मगर कई नए चेहरे जरूर दिखाई देंगे। अंशुल शर्मा द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित, दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

दे दे प्यार दे 2 की क्या है कहानी

'दे दे प्यार दे' (2019) एक हिंदी रोमांटिक कॉमेडी थी, जिसका निर्देशन अकिव अली ने किया था और निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने किया था। इसमें अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और कुमुद मिश्रा सहायक भूमिकाओं में थे। फिल्म में लंदन के 50 साल के बिजनेसमैन आशीष की कहानी दिखाई गई है, जो 26 साल की आयशा से प्यार करने लगता है। उनके रिश्ते में कई रुकावटें तब आती हैं जब आशीष, आयशा को भारत में अपने परिवार और पूर्व पत्नी मंजू से मिलवाता है। अब, दूसरे भाग में आशीष को आयशा के परिवार की मंजूरी लेने के लिए नई चुनौती का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-

टूटी शादी! एक्ट्रेस ने अकेले मनाया करवा चौथ, पति के बिना देखा चांद, अब मिस्ट्री गर्ल संग दिखे एक्टर

24 साल पुराना वो हॉरर शो, जिसके टीवी पर शुरू होते ही डर जाते थे बच्चे, आज भी अकेले देखने की नहीं होती हिम्मत

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement