Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 24 साल पुराना वो हॉरर शो, जिसके टीवी पर शुरू होते ही डर जाते थे बच्चे, आज भी अकेले देखने की नहीं होती हिम्मत

24 साल पुराना वो हॉरर शो, जिसके टीवी पर शुरू होते ही डर जाते थे बच्चे, आज भी अकेले देखने की नहीं होती हिम्मत

'आहट' और 'वो' जैसे कई बेहतरीन हॉरर शो है जो आपने देखें होंगे। आज हम जिस भूतिया शो की बात कर रहे हैं, लोग आज भी उसकी कहानी देख कांप जाते हैं। भारत का एक ऐसा लोकप्रिय शो जो 24 पुराना है, जिसने असली डर का मतलब बताया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Oct 11, 2025 11:33 am IST, Updated : Oct 11, 2025 11:33 am IST
horror shows- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SRI BALAJI VIDEO 2001 का हिट हॉरर शो

हॉरर शो का मतलब होता है जो डर और रोमांच से भरपूर है। इन शोज में भूत-प्रेत, अलौकिक घटनाएं और डरावने सीन दिखाए जाते हैं ताकि दर्शकों को डर और थ्रिल महसूस हो। अपने 'आहट' और 'वो' जैसे कई हॉरर शोज टीवी पर देखें होंगे, जिनके नाम सुन दर्शकों को उसकी कहानी याद आ जाती है। आज के वक्त जहां दर्शकों के बीच हॉरर-कॉमेडी का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। वहीं, एक वक्त था जब बच्चे से लेकर बूढ़े तक, भूतिया कहानी देखने से डरते थे। हालांकि, कुछ गिने-चुने लोग टीवी पर डरावनी कहानी देखना पसंद करते हैं। उनमें से कुछ शो आप भले ही टीवी स्क्रीन पर नहीं देख सकते है, लेकिन ओटीटी पर देख सकते हैं। यूं समझिए कि ओटीटी एक ऐसी जगह है जहां नए-पुराने सभी मूवी, सीरीज, वेब शोज से लेकर सीरियल तक एक साथ देखने को मिल जाते हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक पुराना हॉरर शो ऐसा भी है जो आज भी अपनी कहानी के कारण लोगों के दिलों-दिमाग में डर बनाए हुए है। 2001 में आया ये शो दूरदर्शन पर देखने को मिलता था।

24 साल पुराने इस हॉरर शो को देख कांप उठेगी रूह

हम जिस पॉपुलर टीवी हॉरर शो के बारे में बात कर रहे हैं वो 24 साल पहले आया था, जिसका नाम सुनते ही उसकी डरावनी कहानी याद आ जाती है। 'आप बीती' दूरदर्शन पर आता था। बता दें कि 'महाभारत' के बी आर चोपड़ा का ये शो भूतिया खूनी कहानी पर बनाया था। इस शो को दर्शकों से इतना प्यार मिला की लोग आज भी इसकी कहानी और स्टार कास्ट को भूल नहीं पाए हैं। इस हॉरर शो की IMDb रेटिंग 7.6 है। इसमें आयुष पांडे, अनंग देसाई, वाणी त्रिपाठी और निशिगंधा वाड ने अभिनय किया।

कहां देखें आप बीती

'आप बीती' एक अलौकिक हॉरर सीरीज है, जिसका निर्माण बी आर चोपड़ा की बी आर फिल्म्स ने किया था, जिसका निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया था। इसके प्रत्येक एपिसोड में अलौकिक अनुभवों की अलग-अलग कहानियां दिखाई गईं। इसी नाम पर 1948 में एक बॉलीवुड फिल्म बनी थी, जिसका नाम भी "आप बीती" है। इसका निर्माण कुमार स्टूडियो ने किया था। 'आप बीती' कहां देख सकते हैं? अब आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं।

धांसू हॉरर कहानी

यह हॉरर शो उस वक्त टीवी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था, जब इसमें हॉरर स्टोरी दिखाई जाती थी। इस शो में कई ऐसी भूतिया कहानियों के एपिसोड देखने को मिले, जिनके जिक्र भर से डर पैदा हो जाता है।

ये भी पढ़ें-

वो सुपरस्टार जिसका साल में दो बार मनाया जाता है जन्मदिन, राजीव गांधी से रहा याराना, करियर के पीक पर हाथ लगी थी फकीरी

शिल्पा शेट्टी की कंपनी का 60 करोड़ रुपये का राज, धोखाधड़ी मामले में एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement