Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. पत्नी से अलग होने के बाद टूट गया था ये एक्टर, अब बेटी संग ऐसे बीता रहा हैं जिंदगी

पत्नी से अलग होने के बाद टूट गया था ये एक्टर, अब बेटी संग ऐसे बीता रहा हैं जिंदगी

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेता में से एक इमरान खान भी हैं, लेकिन फिलहाल उन्होंने फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बना ली है। एक्टर इमरान को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। वह इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 09, 2024 16:51 IST, Updated : Jun 09, 2024 18:10 IST
actor imran khan, kangana ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM पत्नी-बच्ची से अलग होने के बाद टूट गया ये एक्टर

फिल्म इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा अभिनेता में से एक इमरान खान कई हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। 'जाने तू या जाने ना', 'लक', 'दिल्ली बेली' और 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' में काम कर चुके अभिनेता इमरान खान हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन फिलहाल वह कुछ समय से फिल्मी दुनिया से थोड़ी दूरी बनाए हुए हैं। एक्टर इमरान खान को आखिरी बार कंगना रनौत के साथ फिल्म 'कट्टी बट्टी' में देखा गया था। इमरान खान उन बॉलीवुड स्टार्स की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म से ही दर्शकों का दिल जीत लिया था।

बिन मां की बेटी संग ऐसे बीता रहे हैं जिंदगी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान खान ने अपनी एक्स पत्नी अवंतिका मलिक से तलाक के बाद उन पर पड़े प्रभाव के बारे में खुलकर बात की है, जिसके बाद से वह लाइमलाइट में बने हुए हैं। एक्टर ने खुलासा किया है कि पत्नी-बच्ची से अलग होने के बाद वह एक बहुत ही बुरे दौर से गुजरे हैं। इतना ही नहीं डिप्रेशन के बारे में बात करते हुए, इमरान ने हैरान कर देने वाली बात बताई उन्होंने बताया कि कैसे बिस्तर से उठना और अपने दांत को ब्रश करना जैसे रोजमर्रा के काम करना भी उनके लिए बहुत बड़ी चुनौती थी। हालांकि, जब उनकी बेटी इमारा की देखभाल करने की बारी आई तो इमरान ने हार नहीं मानी और खुद को बदल लिया।

पत्नी से अलग होने के बाद टूट गए थे एक्टर

इमरान खान ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को बताया कि, 'जब मैं 2019 में अलग हुआ तो मैं इमोशनली और फिजिकली बहुक कमजोर हो गया था। मैं जिंदा लाश की तरह हो गया था। पत्नी से अलग होने के बाद इस तरह से टूट गया कि अपने दांत ब्रश करना और नहाना भी मेरे लिए बहुत बड़ी चुनौती बन गया। मुझे नहीं पता था कि मैं कैसे सबकुछ ठीक कर पाऊंगा। मैं बिस्तर से उठ भी नहीं पाता था, मैं अपने पजामे में पूरा दिन बीता देता था, दरवाजा बंद रखता था और बस आराम करता रहता था।' एक्टर ने आगे बताया कि कस्टडी के कारण गुरुवार से रविवार तक, उनकी बेटी उनके साथ रहती थी। बाकी दिन उनकी एक्स वाइफ संग समय बीती है।

कंगना रनौत और इमरान खान की फिल्म

इमरान खान फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत के अलावा कई बॉलीवुड स्टार्स के साथ काम कर चुके हैं। निखिल आडवाणी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'कट्टी बट्टी' में कंगना और इमरान पहली साख में नजर आए। इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया है। अभिनेता इमरान खान को आखिरी बार इसी मूवी में देखा गया था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement