Wednesday, December 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पान मसाला की जगह चुना एडल्ड एड' विद्या बालन ने ली कार्तिक आर्यन की चुटकी, बताया क्यों ठुकराया ऑफर

'पान मसाला की जगह चुना एडल्ड एड' विद्या बालन ने ली कार्तिक आर्यन की चुटकी, बताया क्यों ठुकराया ऑफर

कार्तिक आर्यन की विद्या बालन ने जमकर टांग खींची। पान मसाला के विज्ञापन को लेकर विद्या ने कहा कि कार्तिक ने पान मसाला की जगह एडल्ट विज्ञापन चुना। क्योंकि सुरक्षा बेहद जरूरी है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Nov 01, 2024 8:51 IST, Updated : Nov 01, 2024 8:51 IST
kartik Aaryan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन बीते दिनों से लगातार अपनी फिल्म 'भूल भुलैया-3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कार्तिक लगातार फिल्म की स्टारकास्ट विद्या बालन और तृप्ति डिमरी के साथ लोगों के बीच अपनी फिल्म पहुंचा रहे हैं। हाल ही में विद्या बालन ने प्रमोशन के एक ईवेंट के दौरान कार्तिक आर्यन की अच्छी चुटकी ली। विद्या बालन ने कार्तिक की टांग खींचते हुए कहा कि इन्होंने पान मसाला का विज्ञापन छोड़ दिया है और 'कॉन्डोम' का एड पकड़ लिया। इस बात को सुनकर कार्तिक आर्यन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। 

क्या बोलीं विद्या बालन?

हाल ही में कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म को प्रमोट करने विद्या बालन के साथ सिद्धार्थ कनन को इंटरव्यू देने पहुंचे थे। इस इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक से पूछा गया कि आपने पान मसाले का विज्ञापन ठुकरा दिया था। इसके जवाब में कार्तिक बताते हैं, 'हां मैंने पान मसाले के विज्ञापन को मना कर दिया था। वे लोग मुझसे कई तरह से काम करवाना चाहते थे, जिसके लिए मैं तैयार नहीं था। इसीलिए मैंने इस विज्ञापन को मना कर दिया था।' इसी बीच वहां मौजूद विद्या बालन ने भी कार्तिक की टांग खींचना शुरू कर दिया। विद्या ने कहा, 'इन्होंने पान मसाला छोड़कर कॉन्डोम का एड चुना। क्योंकि ये पान मसाला की सुरक्षा प्रिफर करना चाहते हैं।' कार्तिक आर्यन भी विद्या बालन की इस बात को सुन अपनी हंसी नहीं रोक पाए। कार्तिक ने भी हंसते हुए कहा कि 'हां, वो सही कह रही हैं। मैंने सुरक्षा और पान मसाले में से सुरक्षा को चुना, क्योंकि महत्वपूर्ण है।' 

कॉन्डोम के एड में नजर आए थे कार्तिक आर्यन

बता दें कि कार्तिक आर्यन ने हाल ही में एक कॉन्डोम का एड किया था। ये एड काफी वायरल है और सोशल मीडिया पर भी इसको खूब शेयर किया जाता है। कार्तिक आर्यन ने इसी विज्ञापन को चुना था और पान मसाला के विज्ञापन को मना कर दिया था। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 आज सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि लोगों के दिलों में जगह बना पाने में ये फिल्म कितनी सफल होती है। इससे पहले इस फिल्म के दोनों पार्ट सुपरहिट रहे हैं। भूल भुलैया-2 में कार्तिक आर्यन ने एंट्री ली थी और फिल्म हिट रही थी। अब इस फिल्म का तीसरा पार्ट आज रिलीज हो गया है। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement