Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का हुआ निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का हुआ निधन, 100 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास ने बुधवार देर रात उम्र संबंधी समस्याओं के कारण अंतिम सांस ली। फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीर पोस्ट कर उनके निधन की जानकारी दी है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jul 04, 2024 14:08 IST, Updated : Jul 04, 2024 14:21 IST
Smriti Biswas passes away at 100- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का हुआ निधन

हिंदी, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम करने वाली दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का महाराष्ट्र के नासिक शहर में उनके आवास पर निधन हो गया। इस बात की जानकारी फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री की तस्वीर शेयर करते हुए ये दुखद खबर बताई है और गुरुवार के दिन ईसाई रीति-रिवाजों के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। 1930 के दशक से लेकर 1960 के दशक तक तीन दशकों में स्मृति ने 'नेक दिल', 'अपराजिता' और 'मॉडर्न गर्ल' जैसी कई हिट फिल्मों में अभिनय किया और फिल्म इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

स्मृति बिस्वास का हुआ निधन

समाचार एजेंसी प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) ने गुरुवार को यह जानकारी शेयर की है कि 100 वर्षीय दिग्गज अभिनेत्री स्मृति बिस्वास का बुधवार देर रात उम्र संबंधी समस्याओं के कारण निधन हो गया। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा स्मृति बिस्वास नासिक रोड इलाके में एक किराए के फ्लैट में रह रही थीं। वहीं कुछ देर पहले फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने इंस्टाग्राम पर दिग्गज अभिनेत्री के निधन की दुखद खबर देते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी है।

स्मृति बिस्वास को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने अभिनेत्री स्मृति बिस्वास की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'एफएचएफ को कल गुजरे जमाने की अभिनेत्री स्मृति बिस्वास के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। स्मृति बिस्वास, जिन्होंने इस साल फरवरी में अपना जन्मदिन मनाया था। वह 1940 और 50 के दशक की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में से एक थीं जो अक्सर फिल्मों में वैम्प और दूसरी लीड एक्ट्रेस का रोल निभाती थीं।'

स्मृति बिस्वास का वर्कफ्रंट

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में की और गुरु दत्त, वी शांताराम, मृणाल सेन, बिमल रॉय, बीआर चोपड़ा और राज कपूर जैसे उल्लेखनीय फिल्म निर्माताओं की फिल्मों में अभिनय किया। बिस्वास ने विभिन्न फिल्मों में देव आनंद, किशोर कुमार और बलराज साहनी जैसे अभिनेताओं के साथ सह-अभिनय किया। उन्होंने बंगाली फिल्म 'संध्या' (1930) से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। 'मॉडल गर्ल' (1960) उनकी आखिरी हिंदी फिल्म थी।  बिस्वास ने 17 फरवरी, 2024 को अपना 100वां जन्मदिन मनाया। सूत्रों ने बताया कि उनके दो बेटे राजीव और सत्यजीत हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement