मम्मी आलिया भट्ट बेटी राहा को सुलाने के लिए गाती हैं ये गाना, सोशल मीडिया पर किया खुलासा!

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर एक नए सफर की शुरुआत कर चुके हैं। फैंस अक्सर कपल की बेटी राहा के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं।आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर राहा को लेकर कुछ खुलासे किए हैं।

Poonam Shukla Written By: Poonam Shukla @Poonams65850364
Published on: December 11, 2022 12:33 IST
instagram- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Mummy Alia Bhatt

बीते कुछ दिनों पहले आलिया ने एक प्यारी सी परी को जन्म दिया था। हाल ही में अलिया ने अपनी बेटी का नाम फैंस को बताया था। फैंस अक्सर उनकी बेटी राहा के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। आलिया-रणबीर ने अपनी बेटी का नाम राहा (Raha) रखा है। ये नाम दादी नीतू कपूर ने चुना है। वहीं बीते दिन आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया में एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था छोटे बच्चों को सुलाने के लिए कुछ गाने।

instagram

Image Source : INSTAGRAM
आलिया भट्ट

'बिग बॉस 16': टीना दत्ता नहीं हुईं घर से बेघर, छुपकर सुनी सारी बातें फिर शालिन को लगाई जमकर फटकार

बता दें आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर दो स्टोरी शेयर की थी। स्टोरी में आलिया ने गानों का नाम रखा था। पहली स्टोरी में 'मान मेरी जान' तो वहीं दूसरी स्टोरी में हश लिटिल बेबी गाना नजर आ रहा था। बता दें दूसरा वाला गाना छोटे बच्चों को सुलाने के लिए बजाए जाते हैं।  स्टोरी देखकर तो समझ आ ही रहा है कि नई-नई मम्मी बनीं आलिया अपने पैरेंटहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं। आलिया की ये स्टोरी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। साथ ही फैंस ये भी बोल रहे है कि आलिया इन गानों की मदद से बेबी राहा को सुलाती हैं।  

पंजाब की कटरीना कैफ ने सलमान खान को प्यार से खिलाया हल्वा, देखकर माधुरी दीक्षित को भी होगी जलन!

मां बनने के बाद आलिया ने एक पोस्ट कर जानकारी दी थी की उन्होंने बेटी को जन्म दिया है। पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'हमारी जिंदगी की बेस्ट न्यूज आ गई है। हमारी बेबी इस दुनिया में आ गई है और वो क्या कमाल की लड़की है। हम इस वक्त इस खुशी को जाहिर नहीं कर सकते हैं। हम एक ब्लेस्ड पेरेंट्स बन गए हैं। प्यार, प्यार, प्यार आलिया और रणबीर।'आलिया ने शादी के 2 महीने बाद ही यानी कि 27 जून 2022 में अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन