Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'प्यार किसी का अपमान नहीं करता', चर्चा में नताशा का नया पोस्ट, 'गलतियों' पर कही ये बात

'प्यार किसी का अपमान नहीं करता', चर्चा में नताशा का नया पोस्ट, 'गलतियों' पर कही ये बात

नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या के तलाक को एक महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अब तक दोनों ने अपने तलाक की वजह का खुलासा नहीं किया है। हालांकि, इस बीच सोशल मीडिया पर 'प्यार' को लेकर नताशा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसके अब हर तरफ चर्चे हो रहे हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 27, 2024 10:09 IST, Updated : Aug 27, 2024 10:09 IST
Natasa Stankovic- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM चर्चा में नताशा स्टेनकोविक का नया पोस्ट

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के लिए साल 2024 काफी मुश्किलों भरा रहा। साल की शुरुआत से ही कपल किसी ना किसी वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहा। पहले हार्दिक आईपीएल के दौरान ट्रोल्स से घिरे रहे और फिर जैसे ही उनके और नताशा के तलाक की चर्चा शुरू हुई, नताशा ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। शादी के 4 साल बाद ही दोनों ने अचानक तलाक का ऐलान करके सबको हैरान कर दिया। हालांकि, अब तक दोनों के तलाक की वजह सामने नहीं आई थी। कपल ने अपने तलाक के कारण पर अब तक चुप्पी साध रखी है। इस बीच नताशा का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में नताशा ने प्यार के बारे में बात की है।

नताशा ने 'प्यार' पर शेयर किया पोस्ट

नताशा स्टेनकोविक ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्यार को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री ने प्यार को लेकर बात की है। नताशा ने अपनी पोस्ट में बताया कि प्यार क्या है। उन्होंने इस पोस्ट के जरिए प्यार को कैसे समझाया है, चलिए आपको बताते हैं...

नताशा का पोस्ट

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए पोस्ट में प्यार को लेकर लिखा- 'प्यार शांति है, प्यार दयालु है। ये जलन नहीं करता। ये झूठा गर्व भी नहीं करता। ये घमंड नहीं है। ये किसी का अपमान नहीं करता और ना ही प्यार सिर्फ अपने में रहना है। प्यार आसानी से नाराज नहीं होता। प्यार गलतियों का कोई रिकार्ड नहीं रखता। प्यार बुराई से नहीं, सच्चाई से खुश होता है। प्यार रक्षा करता है, हमेशा विश्वास और उम्मीद करता है। प्यार कभी भी नहीं हारता।'

Natasa Stankovic

Image Source : INSTAGRAM
नताशा स्टेनकोविक का पोस्ट

क्या है नताशा-हार्दिक के तलाक की वजह?

दिलचस्प बात तो ये है कि नताशा का ये पोस्ट उस रिपोर्ट के बाद आई है, जिसमें नताशा और हार्दिक के तलाक क लेकर दावा किया गया था कि दोनों इसलिए अलग हुए क्योंकि क्रिकेटर 'अपने आप में बहुत मस्त' थे। यही नहीं, इसे लेकर ये भी कहा गया कि नताशा के लिए ये फैसला बेहद दर्दनाक था। उन्होंने इस रिश्ते को सहेजने और संभाले रखने की बहुत कोशिश की, लेकिन आखिर में वह हार गईं। 

18 जुलाई को किया था तलाक का ऐलान

आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने 18 जुलाई को अपने तलाक का ऐलान किया था। क्रिकेटर से अलग होने की घोषणा से पहले ही अभिनेत्री बेटे अगस्त्य को लेकर सर्बिया चली गई थीं, जिसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अचानक तलाक का ऐलान करके सबको हैरानी में डाल दिया। इन दिनों अगस्त्य मां नताशा के साथ सर्बिया में हैं और अभिनेत्री अपने बेटे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। दूसरी तरफ हार्दिक एक बार फिर अपनी डेटिंग की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। चर्चा है कि क्रिकेटर सिंगर जैस्मीन वालिया को डेट कर रहे हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement