
एक समय था जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का काफी प्रभाव हुआ करता था और फिल्म निर्माता से लेकर निर्देशक, एक्टर तक अंडरवर्ल्ड से खौफ खाती थी। फिल्मों पर भी अंडरवर्ल्ड का पैसा लगता था और एक्टर भी वही कास्ट होते थे, जिनके नाम पर अंडरवर्ल्ड राजी होता था। मंदाकिनी से लेकर मोनिका बेदी तक, कई अभिनेत्रियां हैं जिनका एक समय पर अंडरवर्ल्ड डॉन के साथ नाम जुड़ा। दाऊद इब्राहिम भी मंदाकिनी से लेकर जैस्मिन धुन्ना जैसी अभिनेत्रियों पर अपना दिल हार बैठा था। लेकिन, क्या आप अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के फेवरेट अभिनेता के बारे में जानते हैं। अगर नहीं तो चलिए आपको बताते हैं कि दाऊद किस बॉलीवुड अभिनेता का फैन था।
इस एक्टर का फैन था दाऊद
दाऊद इब्राहिम के पसंदीदा अभिनेता अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना या धर्मेंद्र नहीं बल्कि ऋषि कपूर थे। यही नहीं, दाऊद ने ऋषि कपूर को अपना फोन नंबर भी दिया था और चाय पर भी इनवाइट किया था। इस बात का खुलासा खुद ऋषि कपूर ने अपनी किताब 'खुल्लम खुल्ला' में किया है। दाऊद इब्राहिम का जिक्र करते हुए ऋषि कपूर ने बताया कि दाऊद उनकी परफॉर्मेंस से खासा इंप्रेस था और उनसे मिलने की ख्वाहिश रखता था।
2013 में आई डी डे में ऋषि कपूर ने निभाया था दाऊद का रोल
2013 में आई फिल्म 'डी-डे' में ऋषि कपूर के अभिनय से दाऊद बहुत बेहद प्रभावित हुआ था। ये फिल्म दाऊद इब्राहिम के जीवन पर ही फिल्माई गई थी। डी-डे में ऋषि कपूर का अभिनय देखने के बाद, दाऊद, ऋषि कपूर से बेहद खुश हो गया और उन्हें आमंत्रित भी किया। अपनी ऑटो बायोग्राफी खुल्लम खुल्ला में, दिवंगत अभिनेता ने दाऊद इब्राहिम के साथ अपनी दो मुलाकातों का खुलकर जिक्र किया है।
दाऊद से ऋषि कपूर की पहली मुलाकात
ऋषि कपूर की आत्मकथा के अनुसार, वह दाऊद से सबसे पहले 1988 में मिले थे। इस दौरान वह "आशा भोसले-आरडी बर्मन नाइट" के लिए दुबई पहुंचे थे और उसे दाऊद के आदमी ने एयरपोर्ट पर देखा था। उस आदमी ने ऋषि कपूर को अपना फोन दिया और कहा, "दाऊद साहब बात करेंगे।" इसके बाद उसने ऋषि कपूर से बात की और उन्हें अपने घर चाय पर भी बुलाया।
ऋषि कपूर को ऑफर की चाय और बिस्किट
जब ऋषि कपूर दाऊद से मिलने पहुंचे तो उसने उन्हें चाय और बिस्किट ऑफर किए क्योंकि वह शराब नहीं पीता था और न ही शराब सर्व करता था। दाऊद ने इस दौरान ऋषि कपूर से उस हत्या के बारे में भी बात की, जो उसने मुंबई कोर्ट में की थी। एक घटना जिसे बाद में सनी देओल की फिल्म 'अर्जुन' में दिखाया गया था। ऋषि कपूर ने अपनी आत्मकथा में ये भी खुलासा किया कि घर छोड़ने से पहले दाऊद ने उनसे कहा, "अगर आपको किसी भी चीज की जरूरत हो, कोई पैसा, कुछ भी, तो बेझिझक मुझसे मांग सकते हैं।" हालांकि, अभिनेता ने कोई भी मदद लेने से इनकार कर दिया।
ऋषि कपूर के लिए कुछ खरीदना चाहता था दाऊद
ऋषि कपूर की दाऊद से दूसरी मुलाकात दुबई के एक स्टोर पर हुई थी। उस समय वे अपनी पत्नी नीतू कपूर के साथ थे। अंडरवर्ल्ड डॉन ने इस दौरान सुपरस्टार के लिए कुछ खरीदने पर जोर दिया, लेकिन उन्होंने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया। दाऊद ने इस दौरान ऋषि को अपना फोन नंबर भी दिया और बात करने की पेशकश की, लेकिन अभिनेता उसे अपना नंबर वापस नहीं दे सके क्योंकि उस समय भारत में मोबाइल फोन की सुविधा नहीं हुआ करती थी।
वह मेरे साथ बहुत अच्छे से पेश आया- ऋषि कपूर
ऋषि कपूर ने दाऊद के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा- 'वह हमेशा मेरे साथ बहुत अच्छा था और मुझे लेकर प्यार और गर्मजोशी दिखाई। लेकिन, फिर सब कुछ बहुत जल्दी बदल गया। मुझे नहीं पता कि उसने मेरे देश के पीछे इस कदर भागना क्यों शुरू कर दिया। जूते के स्टोर पर उससे मेरी आखिरी मुलाकात हुई। उसके बाद हम कभी नहीं मिले और ना ही कोई बातचीत हुई।'