Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. हिंदी-अंग्रेजी नहीं तमिल में टपर-टपर बोलीं जाह्नवी कपूर, वीडियो देखकर लोगों को आई श्रीदेवी की याद

हिंदी-अंग्रेजी नहीं तमिल में टपर-टपर बोलीं जाह्नवी कपूर, वीडियो देखकर लोगों को आई श्रीदेवी की याद

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। वो जोर-शोर से फिल्म के प्रमोशन्स में लगी हुई हैं। हाल में ही उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उनका अनदेखा अवतार देखने को मिल रहा है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Sep 18, 2024 11:10 IST, Updated : Sep 18, 2024 11:10 IST
Sridevi, janhvi kapoor, jr NTR- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर।

श्रीदेवी अपनी अदाओं, कमाल की एक्टिंग और स्टारडम के चलते ही बॉलीवुड एक्टर्स को भी टक्कर देती थीं। हर फिल्म उनकी अदा लोगों को पसंद आती थी। अब उनकी बेटियां भी बी-टाउन में अपने कदम जमा रही हैं। श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी भी अपने मां के दिखाए रास्ते को ही चुनी हैं। वो हर खास मौके पर मां को याद करती हैं और अब तो लोगों को भी उनमें श्रीदेवी की छवि दिखने लगी है। हाल में ही एक इवेंट में जाह्नवी अपनी मां की तरह तमिल में बात करती नजर आईं। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में जूनियर एनटीआर भी नजर आ रहे हैं। वो जाह्नवी को तमिल बोलता देख हैरत में पड़ गए और उन्हें एक टक मुस्कुराते हुए देखते रहे। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को श्रीदेवी की याद आई है और सोशल मीडिया पर लोगों के रिएक्शन छाए हुए हैं। 

तमिल में की जाह्नवी ने बात

हालिया कार्यक्रम में जाह्नवी कपूर ने चेन्नई में तमिल में बात की और कहा कि चेन्नई उनके लिए खास है, खासकर इसलिए क्योंकि उनकी मां दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की इस राज्य से बहुत प्यारी यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने तमिल में कहा, 'मुझे उम्मीद है कि आप मुझे भी वही प्यार देंगे जो आपने मेरी मां को दिया था। आपका प्यार ही वह वजह है जिसकी वजह से हम आज यहां हैं और मैं हमेशा आप सभी की आभारी रहूंगी।' जाह्नवी ने यह भी कहा कि वह अपनी मां की तरह मेहनती बनना चाहती हैं और श्रीदेवी की तरह दर्शकों के दिलों में जगह बनाना चाहती हैं। उन्होंने जल्द ही एक तमिल फिल्म का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा के बारे में भी बताया है। 

श्रीदेवी का बचपन से रहा जोर

एक्स पर ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने जाह्नवी का तमिल बोलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, 'जाह्नवी कपूर की मां स्वर्गीय श्रीदेवी हमेशा अपने बच्चों से आग्रह करती थीं कि वे अपने मुंबई वाले घर में तमिल में बात करें और जब भी वे गर्मियों की छुट्टियों में अपने चेन्नई वाले घर आती थीं तो भी तमिल को ही तवज्जो देती थीं। इसलिए जाह्नवी की तमिल पर अच्छी पकड़ है।'

यहां देखें वीडियो 

लोगों ने की तारीफ

एक प्रशंसक ने कहा, 'मैं उसे तमिल में धाराप्रवाह बोलते देखकर बहुत हैरान था।' एक और यूजर ने लिखा, 'अच्छा, वह लंबे समय से चेन्नई में रहती है! अपनी मां से जुड़ी बहुत सारी यादें!' एक टिप्पणी में लिखा गया, 'वाह, तमिल पर उसकी पकड़ बहुत अच्छी है।' एक ट्वीट में लिखा था, 'कौन जानता था कि वह इतनी अच्छी तमिल बोलती है? वाह, आपको अपनी मां श्रीदेवी के प्रभाव का अहसास कराता है।' एक अन्य प्रशंसक ने ट्वीट किया, 'हिंदी, तेलुगु, तमिल, अंग्रेजी...आपने और किन भाषाओं में महारत हासिल की है?'

इन फिल्मों में आएंगी नजर

जल्द ही जाह्नवी को फैंस जूनियर एनटीआर के साथ 'देवरा: पार्ट 1' में देखेंगे। कोराटाला शिवा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 27 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में सैफ अली खान अहम भूमिका में हैं। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी करने वाली हैं। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, मनीष पॉल और अक्षय ओबेरॉय भी हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement