Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अब कहां हैं रामानंद सागर की 'रामायण' की ‘उर्मिला’, अंजलि व्यास ने निभाया था ये किरदार

अब कहां हैं रामानंद सागर की 'रामायण' की ‘उर्मिला’, अंजलि व्यास ने निभाया था ये किरदार

रामानंद सागर ने साल 1987 में टीवी शो ‘रामायण’ बना कर भारतीय टीवी का चेहरा बदल दिया था। ये आइकॉनिक शो आज भी लोगों के बीच फ़ेमस है। शो में राम, सीता और लक्ष्मण बने स्टार्स का नाम तो आज भी लोगों की जुबान पर रहता है लेकिन इसके कुछ सितारे ऐसे भी हैं जो गुमनामी में जिंदगी बिता रहे हैं।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Jan 17, 2024 17:59 IST, Updated : Jan 17, 2024 18:08 IST
Ramayana, Ramanad Sagar- India TV Hindi
Image Source : DESIGN अब कहां हैं 'रामायण' की उर्मिला

रामानंद सागर ने साल 1987 में टीवी शो ‘रामायण’ बना कर भारतीय टीवी का चेहरा बदल दिया था। ये आइकॉनिक शो आज भी लोगों के बीच फ़ेमस है। शो का हर क़िरदार लोगों के ज़ेहन में ताज़ा है। बात चाहे शो में राम के किरदार में नज़र आए अरुण गोविल की करे या फिर सीता मां के रोल में नज़र आई दीपिका चिखलिया की आज भी लोगो के बीच इनकी यही छवि बरकरार है।

‘उर्मिला’ के रोल में खूब जची थीं अंजलि व्यास 

लेकिन क्या आपको रामानंद सागर के सीरियल 'रामायण' में लक्ष्मण की पत्नी ‘उर्मिला’ का रोल निभाले वाली वालीं एक्ट्रेस याद हैं? यह किरदार अंजलि व्यास ने निभाया था।‘रामायण’ में अंजलि व्‍यास ने उर्मिला के किरदार को बहुत ही खूबसूरती से पर्दे पर उतारा था। वहीं इस किरदार में अपनी मासूमियत से अंजलि व्यास ने हर किसी का दिल जीत लिया था। आज भी उनकी वो सुंदर मुस्कान हो या पति से दूर रहने का दुख दर्शकों को एक्ट्रेस का हर एक्सप्रेशन बखूबी याद है। लेकिन अब लंबे वक्त से अंजलि व्यास पर्दे से दूर हैं। ऐसे में हर कोई ये जरुर जानना चाहता होगा की आखिर अंजलि व्यास अब कहां हैं और क्या कर रही हैं। 

विदेश में जीवन बीता रही हैं अंजलि व्यास

बता दें कि अंजलि व्यास अब इंडस्ट्री और देश दोनों छोड़ ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ लाइफ बिता रही हैं। इस बात की जानकारी खुद लक्ष्मण यानी सुनील लहरी ने एक इंटरव्यू में दी थी। हालांकि इसके अलावा अंजलि व्यास को लेकर किसी को कुछ भी जानकारी नहीं है सिवाय उनके परिवार के। वहीं अंजलि सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं हैं, ऐसे में अब वो कैसी दिखती हैं ये भी बताना मुश्किल है। बता दें कि अंजलि व्यास ने 'रामायण' के अलावा कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। लेकिन जो फेम उन्हें ‘रामायण’ में ‘उर्मिला’ का रोल निभाकर मिला वो किसी और फिल्म या शो से नहीं मिला। 

ये भी पढ़ें:

सुपरस्टार की बेटी की शादी में शामिल हुए पीएम मोदी, वर-वधू को दिया आशीर्वाद

बेहद खरतनाक है 'फाइटर' का विलेन, ऋषभ साहनी के लेटेस्ट लुक ने मचाया तहलका

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement