Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'पुष्पा 2' से लेकर 'कांतारा' तक, बॉक्स ऑफिस पर आंधी-तूफान लेकर आ रही साउथ की ये फिल्में

'पुष्पा 2' से लेकर 'कांतारा' तक, बॉक्स ऑफिस पर आंधी-तूफान लेकर आ रही साउथ की ये फिल्में

तमिल तेलुगु मलयालम और कन्नड़ भाषाओं की कई फिल्में ऐसी आने वाली हैं जो हिंदी बेल्ट में भी बवाल मचा सकती हैं। इस लिस्ट में 'कंगुवा', 'पुष्पा 2', 'कांतारा' जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

Written By: Sarika Swaroop @sarikaswaroop8
Published : Aug 06, 2024 14:45 IST, Updated : Aug 06, 2024 14:45 IST
south films- India TV Hindi
Image Source : DESIGN साउथ की ये फिल्में मचाने आ रही धमाल

पिछले साल की तरह इस साल भी साउथ सिनेमा से ऐसी कई फिल्में आ रही हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा सकती हैं। इनमें  सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’से लेकर अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ और रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ तक के नाम शामिल हैं। अगर आप भी साउथ फिल्मों के शौकिन हैं तो एक बार अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट पर नजर जरूर डाल ले। 

‘पुष्पा 2: द रूल’  

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' लगातार सुर्खियों में है। ये एक धमाकेदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

'गेम चेंजर'

'आरआरआर' में तहलका मचाने के बाद, राम चरण जल्द ही 'गेम चेंजर' फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को शंकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें राम चरण के साथ कियारा कीरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का म्यूजिक एस थमन ने तैयार किया है और इसकी सिनेमाटोग्राफी एस थिरुनवुक्करासु ने की है। यह फिल्म श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। हालांकि अभी तक फिल्म की तारीख की अभी तक घोषित नहीं की गई है।

‘देवरा’ 

जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ जान्हवी कपूर की तेलुगु डेब्यू है। इसमें  सैफ अली खान खलनायक के रूप में नजर आएंगे। फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने बनाया है। यह फिल्म रोमांस और एक्शन का बेहतरीन मिश्रण दर्शकों को देगी।

‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ 

रिषभ शेट्टी की ‘कांतारा: ए लिजेंड चैप्टर 1’ एक शानदार एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें रिषभ शेट्टी और साप्तमी गौड़ा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

‘कंगुवा’

साउथ के सुपरस्टार सूर्या की फिल्म ‘कंगुवा’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में बॉलीवुड की एक्ट्रेस दिशा पटानी और बॉलीवुड के एक्टर बॉबी देओल भी हैं। यह फिल्म दस भाषाओं में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement