पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा पिछले दिनों एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सहित सिंगर के चाहने वाले भी लगातार उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। अब डॉक्टर्स ने राजवीर की हालत को लेकर हेल्थ अपडेट दिया है, मगर सिंगर के चाहने वालों के लिए कुछ अच्छी खबर नहीं है। सिंगर की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें पिछले चार दिनों से मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। बुधवार को डॉक्टर्स ने सिंगर के स्वास्थ्य को लेकर बड़ा अपडेट दिया।
अब कैसी है सिंगर राजवीर जवंदा की हालत
डॉक्टर्स के अनुसार, राजवीर की हालत अब भी क्रिटिकल है, जिसके चलते उन्हें क्रिटिकल केयर में रखा गया है। न्यूरोसाइंस की टीम लगातार सिंगर की हालत पर नजर बनाए हुए है। सिंगर फिलहाल एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर हैं और उनकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन भी अच्छी नहीं है। डॉक्टर्स के अनुसार, अब तक उनकी हालत में कोई खास सुधार नहीं हुआ है।
सिर और रीढ़ की हड्डी में आई है चोट
बता दें, शनिवार को राजवीर जवंदा का हिमाचल प्रदेश के बद्दी के पास बीएमडब्ल्यू बाइक से एक्सीडेंट हो गया था। सिंगर सांडों की लड़ाई के चलते हादसे के शिकार हो गए थे। सांड के अचानक सामने आने से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और वह हाएवे पर गिर गए। इस हादसे में राजवीर के सिर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोटें आई हैं।
एक्सीडेंट के बाद से ही लाइफ सपोर्ट पर हैं राजवीर
बता दें, हादसे के बाद से ही राजवीर को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है। उनका इलाज मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में चल रहा है। उनकी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन क्रिटिकल बनी हुई है और उनकी ब्रेन एक्टिविटी भी कम हो गई है। मंगलवार को ही सिंगर के दिमाग का एमआरआई स्कैन किया गया था, जिसमें हाइपोक्सिक बदलाव यानी ऑक्सीजन की कमी देखी गई थी। वहीं रीढ़ की हड्डी के स्कैन में पाया गया कि उनके सर्विकल एरिया को काफी नुकसान पहुंचा है।
एमी विर्क ने भी दिया हेल्थ अपडेट
पंजाबी सिंगर एमी विर्क ने भी राजवीर की एक तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सेहत को लेकर इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। एमी ने पोस्ट में लिखा- 'राजवीर वीर की धड़कन अब स्थिर है। कुदरत अपनी मेहरबानी दिखा रही है और हमारी दुआएं असर कर रही हैं। हिम्मत बनाए रखिए।' इससे पहले अपने हांगकांग कॉन्सर्ट के बीच दिलजीत दोसांझ ने भी राजवीर को लेकर एक पोस्ट शेयर किया और उम्मीद जताई कि वह जल्दी ही ठीक होकर सभी के साथ होंगे और शो करेंगे।
ये भी पढ़ेंः
जया बच्चन को इन शब्दों से है सख्त नफरत, सुनते ही चढ़ जाता है पारा, परिवार के करीबी ने किया खुलासा
70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड को होस्ट करेंगे शाहरुख खान, अहमदाबाद में होगा भव्य समारोह, ये रही पुरी डिटेल