Friday, December 19, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जया बच्चन को इन शब्दों से है सख्त नफरत, सुनते ही चढ़ जाता है पारा, परिवार के करीबी ने किया खुलासा

जया बच्चन को इन शब्दों से है सख्त नफरत, सुनते ही चढ़ जाता है पारा, परिवार के करीबी ने किया खुलासा

डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला बच्चन परिवार से काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। इस बीच दोनों ने जया बच्चन को लेकर भी बात की और बताया कि लोगों के बीच उन्हें लेकर गलत धारणा बन चुकी है।

Written By: Priya Shukla
Published : Oct 01, 2025 07:38 pm IST, Updated : Oct 01, 2025 07:38 pm IST
Jaya Bachchan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@VIRALBHAYANI जया बच्चन।

जया बच्चन के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भरे हुए हैं, जहां वह कभी फैंस तो कभी पैप्स पर भड़कती दिखाई दे जाती हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स पर बुरी तरह भड़कतीं और उसे धक्का मारती दिखी थीं। हालांकि, डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का जया बच्चन को लेकर कुछ और ही कहना है। अबू जानी और संदीप खोसला ने हाल ही में जया बच्चन और बच्चन परिवार के साथ अपने लगभग चार दशक के लंबे रिश्ते पर बात की और दिग्गज अभिनेत्री की जमकर तारीफ की।

जया जी को गलत समझा गया- अबू जानी और संदीप खोसला

नम्रता जकारिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने जया बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि दिग्गज अभिनेत्री के साथ उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने अभिनय से ब्रेक लिया था। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा गया कि जया को एक "गलत समझा गया" है और उनका जैसा व्यक्तित्व दिखाया जाता है, वह वैसी बिलकुल नहीं हैं।

श्वेता और अभिषेक के कपड़े किए डिजाइन

अबू जानी और संदीप खोसला सालों से बच्चन परिवार से जुड़े हैं और श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए शादी के कपड़े भी उन्होंने ही डिजाइन किए थे। अब जया बच्चन की पब्लिक इमेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह मीडिया के प्रति बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। हालांकि, हमारे लिए, वह एक मार्गदर्शक रही हैं... लोग बहुत ज्यादा आलोचनात्मक होते हैं और वह एक ऐसी इंसान हैं जिन्हें अपना स्पेस पसंद है। वह बिल्कुल भी टची-फीली नहीं हैं। अगर आप उनसे उनके लिए बात करते हैं, तो वह आपसे बात करके बहुत खुश होती हैं। लेकिन, अगर आप उनसे इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि वह किसी की मां हैं, किसी की सास हैं, या किसी की पत्नी हैं, तो उनका रवैया अलग होता है।"

जया बच्चन को किसी की पत्नी, सास या मां कहलाना पसंद नहीं

डिजाइनर जोड़ी ने आगे बताया कि जया बच्चन को किसी की पत्नी, सास या फिर मां कहलाना बिलकुल पसंद नहीं है। वह कहते हैं- "वह बस यही चाहती हैं कि लोग स्पष्ट रहें, 'आप मुझसे एक पत्नी के रूप में बात करना चाहते हैं, मुझसे एक पत्नी के रूप में बात करें। लेकिन अगर आप मुझसे जया के रूप में बात करना चाहते हैं, तो मुझसे जया के रूप में बात करें। अगर आप मेरे जीवन में अन्य लोगों के बारे में जानना चाहते हैं तो मुझसे जया के रूप में बात न करें।' वह बिल्कुल डायरेक्ट हैं और उन्हें अपने पर्सनल स्पेस में लोगों का घुसना पसंद नहीं है, और उन्हें फोटो खिंचवाना भी पसंद नहीं है।"

ये भी पढ़ेंः

'निर्वस्त्र वीडियो बनाने की कोशिश की', फेमस एक्ट्रेस पर नौकरानी ने लगाया आरोप, बोली- कुत्तों की तरह ट्रीट किया

बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस है 90s की ये हीरोइन, आस-पास नहीं दीपिका-आलिया, 7,790 करोड़ की बनी मालकिन

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement