जया बच्चन के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भरे हुए हैं, जहां वह कभी फैंस तो कभी पैप्स पर भड़कती दिखाई दे जाती हैं। पिछले दिनों उनका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स पर बुरी तरह भड़कतीं और उसे धक्का मारती दिखी थीं। हालांकि, डिजाइनर जोड़ी अबू जानी और संदीप खोसला का जया बच्चन को लेकर कुछ और ही कहना है। अबू जानी और संदीप खोसला ने हाल ही में जया बच्चन और बच्चन परिवार के साथ अपने लगभग चार दशक के लंबे रिश्ते पर बात की और दिग्गज अभिनेत्री की जमकर तारीफ की।
जया जी को गलत समझा गया- अबू जानी और संदीप खोसला
नम्रता जकारिया के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने जया बच्चन के बारे में बात करते हुए बताया कि दिग्गज अभिनेत्री के साथ उनका सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने अभिनय से ब्रेक लिया था। इसी दौरान उन्होंने ये भी कहा गया कि जया को एक "गलत समझा गया" है और उनका जैसा व्यक्तित्व दिखाया जाता है, वह वैसी बिलकुल नहीं हैं।
श्वेता और अभिषेक के कपड़े किए डिजाइन
अबू जानी और संदीप खोसला सालों से बच्चन परिवार से जुड़े हैं और श्वेता बच्चन और अभिषेक बच्चन के लिए शादी के कपड़े भी उन्होंने ही डिजाइन किए थे। अब जया बच्चन की पब्लिक इमेज के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "वह मीडिया के प्रति बिल्कुल भी अनुकूल नहीं हैं। हालांकि, हमारे लिए, वह एक मार्गदर्शक रही हैं... लोग बहुत ज्यादा आलोचनात्मक होते हैं और वह एक ऐसी इंसान हैं जिन्हें अपना स्पेस पसंद है। वह बिल्कुल भी टची-फीली नहीं हैं। अगर आप उनसे उनके लिए बात करते हैं, तो वह आपसे बात करके बहुत खुश होती हैं। लेकिन, अगर आप उनसे इसलिए बात कर रहे हैं क्योंकि वह किसी की मां हैं, किसी की सास हैं, या किसी की पत्नी हैं, तो उनका रवैया अलग होता है।"
जया बच्चन को किसी की पत्नी, सास या मां कहलाना पसंद नहीं
डिजाइनर जोड़ी ने आगे बताया कि जया बच्चन को किसी की पत्नी, सास या फिर मां कहलाना बिलकुल पसंद नहीं है। वह कहते हैं- "वह बस यही चाहती हैं कि लोग स्पष्ट रहें, 'आप मुझसे एक पत्नी के रूप में बात करना चाहते हैं, मुझसे एक पत्नी के रूप में बात करें। लेकिन अगर आप मुझसे जया के रूप में बात करना चाहते हैं, तो मुझसे जया के रूप में बात करें। अगर आप मेरे जीवन में अन्य लोगों के बारे में जानना चाहते हैं तो मुझसे जया के रूप में बात न करें।' वह बिल्कुल डायरेक्ट हैं और उन्हें अपने पर्सनल स्पेस में लोगों का घुसना पसंद नहीं है, और उन्हें फोटो खिंचवाना भी पसंद नहीं है।"