ये साल स्टारकिड्स का साल है। इस साल कई स्टारकिड्स फिल्मी दुनिया में कदम रखे हैं। खुशी कपूर से लेकर शनाया कपूर तक और इब्राहिम अली खान से लेकर जुनैद खान तक सुपरस्टार्स के बच्चों ने बॉलीवुड में एंट्री की है। राशा थडानी, सिमर भाटिया, सारा अर्जुन जैसे स्टारकिड्स की काफी चर्चा हो रही है। जल्द ही शनाया कपूर की पहली फिल्म भी पर्दे पर आने के लिए तैयार है। 'आंखों की गुस्ताखियां' से वो बड़े पर्दे पर धाकड़ एंट्री कर रही हैं। इसी फिल्म की बीते दिन मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें इंडस्ट्री के कई नामी सितारों ने शिरकत की। इसमें कई बड़े चेहरे नजर आए और इनमें रोहित रॉय और रॉनित रॉय का नाम भी शामिल है। दोनों ने इस इवेंट में अपनी फैमिली के साथ एंट्री की। इस दौरान लोगों की निगाहें दोनों की बेटियों पर जा टिकी, जो बला की खूबसूरत हैं।
खूबसूरत हैं दोनों की बेटियां
स्क्रीनिंग इवेंट के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें रोहित रॉय और रॉनित रॉय अपनी फैमिली के साथ नजर आए। रोहित रॉय और रॉनित रॉय दोनों ही अपनी बेटियों का हाथ थामे पहुंचे थे। इनकी बेटियों की खूबसूरती ने लोगों का पूरा ध्यान खींचा। रोहित रॉय के साथ उनकी बेटी और वाइफ थीं, जबकि रॉनित रॉय अपनी वाइफ, बेटे और बेटी के साथ पहुंचे थे। इस खास मौके के लिए दोनों की पत्नियां और बेटी ट्विनिंग करती नजर आईं। जहां रोहित और रॉनित की वाइफ ने ब्लू आउटफिट कैरी किए थे तो वहीं दोनों की बेटियों ने ब्लैक आउटफिट चुने। दोनों कजिन बहनें ब्लैक कॉर्ड सेट में नजर आईं। दोनों का लुक काफी कूल था। मिनिमल मेकअप के साथ दोनों ही ग्लो कर रही थीं। अब इसी के साथ सवाल आता है कि उनकी बेटियों के नाम क्या हैं, क्या करती हैं और आगे क्या वो फिल्मों में आएंगी, ये सब जानने के लिए नीचे स्क्रोल करें।
यहां देखें वीडियो
कौन हैं रोहित बोस रॉय की बेटी?
रोहित बोस रॉय की एक प्यारी सी बेटी है, जिसका नाम कियारा बोस रॉय है। रोहित और उनकी वाइफ अक्सर बेटी के बारे में बात करते रहते हैं। कियारा बोस रॉय ने मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की और वर्तमान में ब्राउन यूनिवर्सिटी, अमेरिका में इकोनॉमिक्स में ग्रैजुएशन की पढ़ाई कर रही हैं। रोहित ने बताया है कि कियारा का GPA लगभग 3.9/4.0 है और वह एक सॉर्टेड इंडीविजुअल हैं। जोया अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म ' द आर्चीज' में उन्हें एक भूमिका ऑफर की गई थी, लेकिन कियारा ने इसे पढ़ाई को प्राथमिकता देने के चलते मना कर दिया। फिलहाल कियारा अभी 22 साल की हैं।
यहां देखें वीडियो
कौन हैं रोनित बोस रॉय की बेटी?
रोनित बोस रॉय की बेटी का नाम अदोर बोस रॉय है। उनका जन्म 14 मई 2005 को मुंबई में हुआ था और वो 20 साल की हैं। उन्होंने इकोल मॉनडिआले वर्ल्ड स्कूल मुंबई से पढ़ाई की हैं और बाद में वो लॉस एंजिल्स चली गई, जहां उन्होंने यूएससी स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट में शिक्षा ली। पापा की तरह ही लंबी कद-काठी वाली अदोर बेहद खूबसूरत हैं। उनके गुड लुक्स उनकी एक्ट्रेस मां नीलम बोस रॉय पर गए हैं। रोनित की पहली शादी से बड़ी बेटी ओना भी हैं, जो अमेरिका में रहती हैं।