Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब जावेद अख्तर की शराब की लत से परेशान हो गई थीं शबाना आजमी, बिना कुछ बोले कैसे छुड़ाई लत?

जब जावेद अख्तर की शराब की लत से परेशान हो गई थीं शबाना आजमी, बिना कुछ बोले कैसे छुड़ाई लत?

शबाना आजमी ने हाल ही में अपने और जावेद अख्तर के रिश्ते को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि एक समय था कि दिग्गज लेखक हर रोज शराब पीते थे, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्होंने एकाएक शराब छोड़ दी।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 03, 2024 16:42 IST, Updated : Jul 03, 2024 16:42 IST
javed akhtar, shabana azmi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM जावेद अख्तर, शबाना आजमी।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी शानदार अदाकारी के लिए तो मशहूर हैं ही, साथ ही साथ वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं। अब शबाना अपने कुछ खुलासों को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में अरबाज खान के चैट शो 'द इनविंसिबल्स सीरीज सीजन 2' में अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बात की। इसी के साथ उन्होंने खुद से जुड़े लोगों के बारे में भी की खुलासे किए। उन्होंने अपनी जिंदगी के उस दौर पर भी बात की जब पति जावेद अख्तर से उनकी रोज लड़ाई होती थी। उन्होंने यह भी बताया कि जब उनका खंडाला हाउस बन रहा था उनकी खूब लड़ाई हुई थी। शबाना ने इस इंटरव्यू में जावेद अख्तर की शराब की लत के बारे में भी खुलकर बात की।

जब जावेद अख्तर रोज शराब पीते थे

शबाना आजमी ने अरबाज खान के टॉक शो में बात करते हुए उन दिनों को याद किया जब जावेद अख्तर हर रोज शराब पीते थे। एक्ट्रेस ने कहा- 'वह जानते थे कि अगर वह ऐसे ही रहे तो ज्यादा नहीं जी पाएंगे। ना ही क्रिएटिविटी के साथ काम कर सकेंगे। हम लंदन में एक फ्लैट में थे, उन पर से शराब की बदबू आ रही थी। मैंने उन्हें कहा- ओह माय गॉड। ये भी उन ट्रिप्स में से एक होने जा रही है। ये सुनकर उन्होंने मुझसे बहुत ही शांति से कहा- मेरे लिए कुछ नाश्ता बना दो। उन्होंने नाश्ता किया और फिर मुझसे बोले- मैं अब शराब पीयूंगा।'

जावेद अख्तर में गजब की इच्छाशक्ति

शबाना आगे कहती हैं- 'मैं उनकी ये बात सुनकर हैरान रह गई थी। मैंने उनसे कुछ नहीं कहा, कुछ नहीं मतलब कुछ नहीं। उनसे सिर्फ उस दौरान एक ही शब्द कहा था मैंने- 'मतलब'? सुनकर वह बोले- मैं अब शराब नहीं पीयूंगा। उन्होंने ऐसा पहले कभी नहीं कहा था। वो तब का दिन था और आज का दिन है, उन्होंने शराब को हाथ तक नहीं लगाया। उनमें जो इच्छाशक्ति है, वह मेरे लिए रख पाना नामुमकिन है। उनकी इच्छाशक्ति अविश्वसनीय है।'

खुद जावेद अख्तर ने भी किया था शराब की लत का खुलासा

इससे पहले खुद जावेद अख्तर भी शराब की अपनी लत के बारे में बात कर चुके हैं। उन्होंने 2012 में आमिर खान के शो 'सत्यमेव जयते' पर इस पर बात की थी। उन्होंने कहा- 'मैं तब 19 साल का था, जब ड्रिंक करना शुरू कर दिया था। जब ग्रेजुएशन के बाद मैं मुंबई आया तो मैंने दोस्तों के साथ शराब पीना शुरू कर दिया और ये आदत धीरे-धीरे बढ़ती गई। पहले मेरे पास पैसे नहीं होते थे। लेकिन, मुझे जैसे ही सफलता मिली तो पैसे ने सब संभाल लिया। फिर वो दिन भी आए, जब मैं एक दिन में पूरी की पूरी बोतल पी जाता था।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement