Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 'मैं काला हूं, मेरे दांत भी..' जब शबाना आजमी के घर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती हुए अनकम्फर्टेबल, फिर अभिनेत्री की मां ने...

'मैं काला हूं, मेरे दांत भी..' जब शबाना आजमी के घर पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती हुए अनकम्फर्टेबल, फिर अभिनेत्री की मां ने...

दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इस दौरान उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर भी बात की और बताया कि शुरुआत में वह अपने स्किन टोन को लेकर कितने परेशान रहते थे।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 02, 2024 20:40 IST, Updated : Jul 02, 2024 20:40 IST
shabana azmi, mithun chakraborty- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM शबाना आजमी, मिथुन चक्रवर्ती।

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी बेहतरीन अदाकारी के अलावा अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं। जब भी किसी मुद्दे पर उनसे राय मांगी जाती है, वह खुलकर अपने विचार रखती हैं। दिग्गज अभिनेत्री को इंडस्ट्री में 50 साल हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में विनोद खन्ना से लेकर धर्मेंद्र तक कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया और इंडस्ट्री में एक खास मुकाम हासिल किया। उन्हें आज भी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में गिना जाता है। इस बीच शबाना आजमी ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जो आपको भी हैरानी में डाल सकता है।

शबाना आजमी ने मिथुन चक्रवर्ती को लेकर किया ये खुलासा

शबाना आजमी ने बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के शो में मिथुन चक्रवर्ती की इनसिक्योरिटी को लेकर खुलकर बात की। दरअसल, शबाना आजमी और मिथुन चक्रवर्ती एक-दूसरे को फिल्म स्कूल के दिनों से जानते हैं। मिथुन एफटीआईआई में शबाना आजमी के जूनियर थे और ग्रेजुएशन होने के बाद, दोनों बॉलीवुड में बड़े सुपरस्टार बन गए। अब अरबाज खान के चैट शो  'द इनविंसिबल विद अरबाज खान' में बात करते हुए शबाना ने मिथुन चक्रवर्ती की इनसिक्योरिटी के बारे में बात की और बताया कि वह अपने स्किन टोन और दांतों को लेकर काफी परेशान रहते थे।

अपने रंग को लेकर परेशान रहते थे मिथुन चक्रवर्ती

शबाना ने कहा- 'उन दिनों मिथुन चक्रवर्ती मेरे घर आते थे, वह तब मेरे जूनियर थे। वह घर आते और कहते कि ना तो मेरा रंग गोरा है और ना ही दांत अच्छे हैं। मेरी मां ये सुनकर उन्हें गले से लगा लेतीं और कहतीं कि तुम इन सब चीजों के बारे में क्यों सोचते हो, तुम एक बेहतरीन डांसर हो। तुम्हें इन सबके बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। मां उनसे जो कुछ कहतीं, उससे हमें भी बहुत कॉन्फिडेंस मिलता था।'

खुद मिथुन भी कह चुके हैं ये बात

इससे पहले खुद मिथुन चक्रवर्ती भी इसके बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। मिथुन कई बार बता चुके हैं कि शुरुआत में वह अपने रंग को लेकर काफी परेशान रहते थे। अपने स्किन टोन को लेकर वह इतने परेशान रहते थे कि फिल्मों के चयन पर भी इसका काफी असर हुआ। उन्होंने कहा था- 'क्योंकि मेरा रंग ऐसा था, इसलिए मुझे इसे लेकर कॉम्प्लेक्स हो गया था। मैं परेशान रहता था। इसलिए मैंने सोचा कि मैं अपनी त्वचा का रंग नहीं बदल सकता, मैं फिल्मों में हीरो तो नहीं लेकिन विलेन की भूमिका जरूर निभा सकता हूं। मैं फिल्म संस्थान गया और अच्छी ट्रेनिंग लेकर वापस आया।'

शबाना आजमी-मिथुन चक्रवर्ती ने इन फिल्मों में साथ काम किया

उन्होंने आगे कहा था- 'मुझे अपने रंग को लेकर बहुत उलझन होती थी, लेकिन फिर मैंने सोचा कि मैं गोरा नहीं हूं तो क्या हुआ डांस तो अच्छा कर सकता हूं, मैं फाइट सीक्वेंस बहुत अच्छे से कर सकता हूं। मैं कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोगों का ध्यान मेरे रंग से हट जाए और फिर मैंने बिलकुल वैसा ही किया। मैंने अपनी खुद की एक नृत्य शैली बनाई।' बता दें, शबाना आजमी और मिथुन चक्रवर्ती ने अशांति (1982), हम पांच (1980), समीरा (1981), नसीहत (1986 ) और झूठी शान (1991) जैसी कई शानदार फिल्मों में साथ काम किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement