Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले मोहनलाल, शेयर की तस्वीरें, फैन्स ने की तारीफ

श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मिले मोहनलाल, शेयर की तस्वीरें, फैन्स ने की तारीफ

साउथ सुपरस्टार मोहनलाल ने हाल ही में श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए उनका धन्यवाद भी दिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 20, 2025 14:44 IST, Updated : Jun 20, 2025 14:44 IST
Mohanlal
Image Source : INSTAGRAM मोहनलाल

मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने श्रीलंकाई संसद में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए दिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह श्रीलंका के प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या और अन्य नेताओं के साथ सार्थक बातचीत के लिए बहुत आभारी हैं, जिसने इस यात्रा को उनके लिए 'वास्तव में अविस्मरणीय' बना दिया। मोहनलाल ने इंस्टाग्राम पर अपनी दो तस्वीरें साझा कीं, जहाँ उन्होंने श्रीलंका की संसद में अपनी दो तस्वीरें साझा कीं, जहां उन्होंने श्रीलंका के प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या के साथ स्पीकर जगत विक्रमरत्ने, डिप्टी स्पीकर रिज़वी सालिह और अपने दोस्त से मुलाकात की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'श्रीलंका की संसद में शानदार स्वागत से मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। माननीय प्रधानमंत्री डॉ. हरिनी अमरसूर्या, स्पीकर डॉ. जगत विक्रमरत्ने, डिप्टी स्पीकर डॉ. रिज़वी सालिह और मेरे प्रिय मित्र इशांत रत्नायके से मिलना वाकई सौभाग्य की बात थी।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं गर्मजोशी, उदारता और सार्थक बातचीत के लिए बहुत आभारी हूं, जिसने श्रीलंका की इस यात्रा को वास्तव में अविस्मरणीय बना दिया।'

4 दशक से ज्यादा समय से कर रहे राज

64 वर्षीय सुपरस्टार के बारे में बात करें तो मोहनलाल का करियर चार दशकों से अधिक लंबा है, इस दौरान उन्होंने 400 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए उन्हें 2001 में पद्म श्री और पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। 2009 में, वह प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक से सम्मानित होने वाले भारत के पहले अभिनेता बने। अभिनेता को हाल ही में 'थुडरम' में देखा गया था। थरुण मूर्ति द्वारा निर्देशित, 'थुडरम' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें शोभना, प्रकाश वर्मा, फरहान फासिल, मनियानपिल्ला राजू, बीनू पप्पू, इरशाद अली, अर्शा चंदिनी बैजू, थॉमस मैथ्यू, कृष्णा प्रबा और अरविंद भी हैं।

हृदयपूर्वम फिल्म में नजर आएंगे मोहनलाल

मोहनलाल अगली बार सत्यन अंथिकाड द्वारा निर्देशित पारिवारिक नाटक 'हृदयपूर्वम' में दिखाई देंगे, जो सोनू टी.पी. की पटकथा पर आधारित है, जो अंथिकाड के बेटे अखिल सत्यन की कहानी पर आधारित है। इसमें मालविका मोहनन, संगीत प्रताप, संगीता माधवन नायर, सिद्दीकी, सबिता आनंद, बाबूराज, निशान, लालू एलेक्स, जनार्दन और एस. पी. चरण भी हैं। हृदयपूर्वम 28 अगस्त को नाटकीय रूप से रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement