Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सुनिधि चौहान ने बताया रियलिटी शोज का ऐसा सच, जिसे कहने से डरती है इंडस्ट्री, जानकर रह जाएंगे दंग

सुनिधि चौहान ने बताया रियलिटी शोज का ऐसा सच, जिसे कहने से डरती है इंडस्ट्री, जानकर रह जाएंगे दंग

सुनिधि चौहान म्यूजिक इंडस्ट्री की टॉप सिंगर्स में से हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री को एक-दो नहीं कई हिट सॉन्ग दिए हैं। उन्होंने फिल्मों में कई गाने गाए हैं और साथ ही कई रियेलिटी शोज में भी बतौर जज नजर आ चुकी हैं। अब इन सिंगिंग रियेलिटी शोज को लेकर सुनिधि ने खुलकर बात की है।

Written By: Priya Shukla
Published : Aug 03, 2024 7:17 IST, Updated : Aug 03, 2024 9:09 IST
sunidhi chauhan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सुनिधि चौहान ने बताया सिंगिंग रियेलिटी शोज का सच

सुनिधि चौहान हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन प्लेबैक सिंगर्स में से एक हैं, जिन पर म्यूजिक इंडस्ट्री को भी गर्व है। सुनिधि ने इंडस्ट्री के और भी कई टैलेंटेड सिंगर्स के साथ काम किया है। उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं, जिनमें 'कमली' और 'क्रेजी किया रे' से लेकर 'सामी-सामी' तक शामिल हैं। इस बीच सुनिधि ने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री से जुड़े कई राजों पर से पर्दा उठाया, उन्होंने सिंगिंग इंडस्ट्री में ऑटो-ट्यून के इस्तेमाल से लेकर रियेलिटी शोज के सच तक के बारे में इस दौरान खुलकर बात की। उन्होंने रियेलिटी शोज को लेकर एक ऐसा सच बताया, जो किसी को भी हैरान कर सकता है।

रियेलिटी शोज पर सुनिधि चौहान ने खुलकर की बात

सुनिधि ने राज शमानी के पॉडकास्ट में रियेलिटी शोज को लेकर खुलकर चर्चा की। दरअसल, रियेलिटी शोज पर पिछले कुछ सालों से आरोप लगते आ रहे हैं कि अब ये शो स्क्रिप्टेड होते हैं और इनके विजेता पहले से ही फिक्स्ड होते हैं। शोज पर लगते आ रहे इन्हीं आरोपों को लेकर अब सुनिधि चौहान ने खुलकर बात की, जो पहले खुद भी चर्चित सिंगिंग रियेलिटी शो की जज रह चुकी हैं।

रियेलिटी शो अब बहुत बदल गए हैंः सुनिधि

सुनिधि से जब होस्ट ने कहा कि अब रियेलिटी शोज अब रियल नहीं होते तो इस पर हामी भरते हुए सुनिधि कहती हैं- 'रियेलिटी शो अब बहुत बदल गए हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। अगर आपको याद होगा तो पहले दो सीजन में कोई स्टोरी नहीं होती थी। मस्तियां होती थीं, कोई खराब सिंगर आता था, जिसे हम कहते थे आप अगले सीजन में आना। वो सब स्क्रिप्टेड होता था। लेकिन, जो आप वहां सुन रहे हो वही टीवी पर जाता था। वो रियल होता था।'

स्क्रिप्टेड होते हैं रियेलिटी शोः सुनिधि चौहान

सुनिधि आगे कहती हैं- 'लेकिन, अब जो आप टीवी पर देख रहे होते हैं वो सब स्क्रिप्टेड होता है। वह ये निश्चित करते हैं कि उनके शो में कोई भी बुरा सिंगर ना हो। फनी लगता है ना कि इसने इतना अच्छा गाया तो फिर ये एलिमिनेट क्यों हो गया। क्योंकि, इस पर तो आप खड़े भी हो गए थे, आप रो भी पड़े। आपने कहा कि आपने ओरिजनल से भी अच्छा गाया, तो फिर वो अगले एपिसोड में एलिमिनेट कैसे हो गया? क्योंकि, ऑडियंस को आपके शब्दों पर बहुत भरोसा होता है। वह कभी-कभी ऊपर-नीचे हो सकता है, लेकिन उन्हें लगता है कि अगर ये बोल रहे हैं तो सही होगा। फिर जब ऐसे लोगों को निकाल दिया जाता है तो ऑडियंस भी शॉक हो जाती है कि हमने तो इसे वोट किया था, फिर ये कैसे चला गया।'

सुनिधि को इन बातों ने किया परेशान

'मुझे ये सब बातें परेशान करने लगी थीं, इसलिए मैंने उसका हिस्सा बनना ही छोड़ दिया। फिर मैंने 'द वॉइस' किया, जिसमें मैंने अपनी कुछ शर्तें रखीं और उन्होंने भी मेरी शर्तें मानीं। उस शो में मुझे इस बात की संतुष्टि थी कि जो हम सुन रहे हैं वही ऑडियंस भी सुन रही है। मुझे ये धोखा करना बर्दाश्त नहीं होता, तो मुझे खुशी है कि मैं इस शो का हिस्सा थी, लेकिन अब मैं इस शो का हिस्सा नहीं हूं। 'दिल है हिंदुस्तानी' की ही बात है, जब कोई स्टोरी होती ही नहीं है और आप फेक स्टोरी बनाते हैं। सबसे शॉकिंग बात थी मेरे लिये, जब मुझसे कहा जाने लगा कि इसे आगे बढ़ाना है तो कुछ अच्छी बातें बोलना। तब मैंने कहा कि मुझसे ये नहीं होगा। वो पहले से ही चुन लेते हैं कि इसे ही आगे बढ़ाना है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement