सुष्मिता सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। बीते 23 दिसंबर को एक्ट्रेस ने सुष्मिता ने बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी, लेकिन दोनों का एक बार फिर पैचअप हो गया। बीती रात बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता को अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक अवॉर्ड फंक्शन से निकलते वक्त स्पॉट किया गया। इस दौरान सुष्मिता के लिए रोहमन शॉल का प्यार देख सभी उनकी वाहवाही करने लगे। सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो और फोटोज इस वक्त जमकर वायरल हो रहे हैं।
सुष्मिता को प्रोटेक्ट करते दिखे रोहमन
इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का दिल छू लेने वाला ये वायरल वीडियो चर्चा में बना हुआ है, जिसमें दोनों को साथ में एक अवॉर्ड फंक्शन से बाहर आते हुए देखा जा सकता है। वहीं एक्ट्रेस को देख उनके फैंस की भीड़ लग जाती है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे रोहमन शॉल वहां मौजूद फैंस की भीड़ से सुष्मिता सेन को प्रोटेक्ट करते हुए सुरक्षित कार में बैठते हैं। वहीं एक्ट्रेस संग सेल्फी क्लिक कर रहे एक फैन से भी बचाते हुए दिखाई देते हैं।
सुष्मिता सेन के रक्षक बने रोहमन शॉल
सुष्मिता जैसे ही इवेंट से बाहर निकलती हैं उन्हें देखकर बाहर मौजूद फैंस और पैपराजी शोर मचाने लगते हैं। लोग एक्ट्रेस के साथ सेल्फी लेने की रिक्वेस्ट करते दिखाई देते हैं। इस दौरान पूरे वीडियो में रोहमन उन्हें लोगों से प्रोटेक्ट करते देखे गए। वीडियो देखने के बाद एक्ट्रेस फैन्स उन्हे रोहमन के साथ दोबारा देखकर काफी खुश हैं। कपल के पैचअप होने पर फैंस इस वीडियो पोस्ट पर कॉमेंट करते हुए ये खुशी जता रहे हैं।
सुष्मिता सेन की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ
पॉपुलर एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन और रोहमन शॉल का रिलेशन और ब्रेकअप किसी से छुपा नहीं है। बता दें कि सुष्मिता और रोहमन की मुलाकात 2018 में हुई थी और इसके बाद ही दोनों ने डेटिंग करना शुरू कर दिया था। प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो सुष्मिता सेन आखिरी बार 'आर्या 3' में दिखाई दी।