Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. The Great Indian Kapil Show Season 2 में ये सितारे करेंगे शिरकत, नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर में दिखाई झलकियां

The Great Indian Kapil Show Season 2 में ये सितारे करेंगे शिरकत, नेटफ्लिक्स ने ट्रेलर में दिखाई झलकियां

कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर आने वाला शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का आगाज हो गया है। इस शो में इस सीजन भी फिल्म से लेकर क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा होगा। इसकी झलकियां ट्रेलर में देखने को मिल रही हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 15, 2024 12:12 IST, Updated : Sep 15, 2024 12:13 IST
kapil sharma- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KAPILSHARMA कपिल शर्मा

मुंबई। मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर शनिवार को रिलीज किया। कपिल ने शो के पहले सीजन में रणबीर कपूर, उनकी मां नीतू और उनकी बहन रिद्धिमा कपूर को बतौर अतिथि बुलाया था। शो के दूसरे सीजन में कपिल शर्मा ने आलिया भट्ट कपूर को आमंत्रित किया है। शो के ट्रेलर में आलिया भट्ट की झलक भी देखने को मिली है। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के ट्रेलर में आलिया भट्ट, कपिल और उनकी टीम मस्ती की मूड में नजर आई है। आलिया दिल खोलकर हंस रही हैं। बता दें कि कपूर परिवार ने ही कपिल के स्ट्रीमिंग शो का उद्घाटन किया था।

दूसरे सीजन में दिखेगा क्रिकेट के स्टार्स का जलवा

दूसरे सीजन के ट्रेलर में सिनेमा और क्रिकेट जगत के दिग्गजों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। महज कुछ सेकंड के इस ट्रेलर को दर्शकों की ओर से भी भरपूर प्यार मिल रहा है। कुछ घंटों में इस ट्रेलर को लाखों में व्यूज मिले हैं। शो के दूसरे सीजन में खेल जगत से सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, फिल्म जगत से एनटीआर जूनियर, करण जौहर, सैफ अली खान और जान्हवी कपूर जैसे मेहमान शो की शोभा बढ़ाएंगे। कपिल के शो में सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा, राजीव ठाकुर और अर्चना पूरन सिंह भी हैं। सीजन 2 में टी-20 विश्व विजेता टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ कपिल की मजाक मस्ती भी देखने को मिलेगी।

बॉलीवुड स्टार्स भी शो में आएंगे नजर

वहीं, टीवी से लेकर फिल्मी पर्दे पर अपने अभिनय से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सुपरस्टार्स भी हिस्सा बनेंगे। ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का प्रारूप काफी हद तक शर्मा के पिछले शो ‘द कपिल शर्मा शो’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ जैसा ही है। यह शो कपिल शर्मा और उनके कॉमेडियन की टीम के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसमें सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक और राजीव ठाकुर शामिल हैं। शो का दूसरा सीजन 21 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाला है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement