Saturday, December 07, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. न दंगल न स्त्री 2, ये है सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म, बिना स्टार फैक्टर के भी कमा डाली 1165 प्रतिशत मुनाफा

न दंगल न स्त्री 2, ये है सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म, बिना स्टार फैक्टर के भी कमा डाली 1165 प्रतिशत मुनाफा

भारत में फिल्में खूब कमाई कर रही हैं। कलेक्शन के मामले में 100-200 करोड़ का आंकड़ा पार करना काफी आसान हो गया है, लेकिन अब फिल्मों के बजट भी बड़े होते हैं। ऐसे में मुनाफा बड़ा होना आसान नहीं, लेकिन आज हम ऐसी फिल्म की बात करेंगे जो सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म कहलाती है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Nov 05, 2024 8:52 IST, Updated : Nov 05, 2024 8:52 IST
The Kashmir Files- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM 'द कश्मीर फाइल्स' की कास्ट।

भारत में हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं। हिंदी से लेकर रीजनल भाषा में भी कई मेगा बजट फिल्में बनती हैं। बड़ा प्रॉफिट कमाने के लिए ये फिल्में बड़ी पूंजी लगाकर बनाई जाती हैं। कई बार ऐसा होता है कि फिल्में बंपर कमाई करती हैं और अच्छा मुनाफा भी होता है, लेकिन कई बार ये बजट का आंकड़ा भी पार नहीं कर पातीं। वहीं कई फिल्में बहुत ही मामुली बजट में बनती हैं, इनमें कोई सुपरस्टार भी नहीं होता, फिर ये भी ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर जाती हैं। बड़ी कमाई के साथ ही इन फिल्मों को बड़ा मुनाफा होता है और ये एक बेंचमार्क सेट करती हैं, जिसे तोड़ पाना जरा भी आसान नहीं होता। ऐसी ही फिल्म की आज हम बात करेंगे, जिसने भारी मुनाफा कमा कर 'दंगल', 'स्त्री 2', 'जवान' और 'पठान' जैसे फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया।

कश्मीर घाटी की कहानी दिखाती है ये फिल्म

बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में हैं जो भारत में लोगों की दुर्दशा को दर्शाती हैं। प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा हो या भारत द्वारा हवाई हमले का बदला। बॉलीवुड ने इन घटनाओं को फिल्माने और लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसी तरह साल 2022 में रिलीज हुई एक फिल्म लोगों की पसंदीदा बन गई और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने खूब कमाई की। फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी में रहने वाले कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा पर केंद्रित है। अब यह समझना आसान है कि हम किस फिल्म की हो रही है। यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि 'द कश्मीर फाइल्स' है। 

इन मुद्दों पर केंद्रित थी फिल्म

विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 1990 में भारत प्रशासित कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं के पलायन के इर्द-गिर्द केंद्रित एक काल्पनिक कहानी प्रस्तुत करती है। यह फिल्म कश्मीर में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार पर केंद्रित है। यह गहन ड्रामा फिल्म दो टाइमलाइन में चलती है। एक तरफ साल 2020 में कहानी स्थापित है, वहीं दूसरी तरफ इसकी कहानी 1989-1990 के फ्लैशबैक को दिखाती। ज्यादा हिस्सा पुरानी यादों का ही है। जब ये फिल्म रिलीज हुई तो इसे मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिली, लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म विवादों में घिर गई, जिसका इसे काफी फायदा मिला। इसकी सिनेमैटोग्राफी और कलाकारों के अभिनय के लिए प्रशंसा की गई। हालांकि मेकर्स पर इस्लामोफोबिया को बढ़ावा देने के प्रयास के आरोप लगे। 

द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 341 करोड़ रुपये की कमाई की। भारत में इस फिल्म की कमाई 252 कोरड़ के करीब रही। ये साल 2022 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। यह बॉलीवुड के इतिहास की सबसे अधिक फायदा कमाने वाली फिल्म है, जिसने निवेश पर उल्लेखनीय 1162.50 प्रतिशत रिटर्न दिया। बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता के अलावा, इस फिल्म ने कई पुरस्कार भी जीते। 'द कश्मीर फाइल्स' ने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में दो पुरस्कार जीते- राष्ट्रीय एकता पर सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री। इसके अलावा 68वें फिल्मफेयर पुरस्कारों में फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (अनुपम खेर) और सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता सहित सात नामांकन मिले। इस फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी मुख्य भूमिकाओं में थे।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement