Monday, February 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, इन किरदारों से साउथ स्टार जीत चुके हैं दिल

10 साल की उम्र में शुरू की एक्टिंग, इन किरदारों से साउथ स्टार जीत चुके हैं दिल

वरुण तेज कोनिडेला 19 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। राम चरण और अल्लू अर्जुन के कजिन भाई वरुण किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में 10 साल की उम्र में कदम रखा और अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से खूब नाम कमाया।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 19, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 19, 2025 6:00 IST
Varun Tej
Image Source : INSTAGRAM साउथ एक्टर

कोनिडेला साई वरुण तेज उन मशहूर एक्टर में से एक हैं जो तेलुगु सिनेमा में काम करते हैं। उन्होंने 2014 में 'मुकुंद' से अभिनय की शुरुआत की। उसके बाद उन्हें कृष की एक्शन फिल्म 'कंचे' (2015) से नाम फेम मिला। वह रोमांटिक ड्रामा 'फिदा' (2017) से दुनिया भर में लीड एक्टर के रूप में फेमस हो गए, जिसमें उनके साथ साई पल्लवी भी थी। दोनों की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। उसके बाद उन्हें 'थोली प्रेमा' (2018), 'गदालाकोंडा गणेश' (2019), 'F2' (2019) और 'F3' (2022) जैसे शानदार फिल्मों में देखा गया। वरुण तेज ने अपनी को-एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से शादी की है। वरुण ने 10 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने अपने पिता की फिल्म 'हैंड्सअप' से एक्टिंग की शुरुआत की थी।

वरुण तेज ने इन रोल्स से जीता दिल

तेलुगु सिनेमा में वरुण तेज की पहली फिल्म, श्रीकांत अडाला द्वारा निर्देशित 'मुकुंद' है। इस फैमिली ड्रामा फिल्म में उन्होंने मुकुंद का रोल प्ले किया है। आप ओटीटी प्लेटफार्म जी5 पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। 

'कंचे' एक पीरियड वॉर ड्रामा है जो अपनी यूनिक कहानी और स्टार कास्ट के बेहतरीन काम के लिए पसंद की जाती है। ब्रिटिश भारतीय सेना में एक सैनिक धुपति हरिबाबू के रूप में वरुण तेज की भूमिका लोगों को बहुत पसंद आई। आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

'फिदा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है जो एक एनआरआई और एक गांव की लड़की की लव स्टोरी के आस-पास घूमती है। फिल्म में एनआरआई बने वरुण तेज का किरदार दर्शकों को इतना पसंद आया कि वह आज भी फिल्म का नाम सुन उनके किरदार की तारीफ करने लगते हैं। फिल्म में साई पल्लवी लीड रोल में हैं। यह फिल्म वरुण तेज सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह फिल्म भी अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है।

अल्लू अर्जुन से वरुण तेज का गहरा नाता

वरुण तेज तेलुगु अभिनेता और निर्माता नागेंद्र बाबू के बेटे हैं। वह दिग्गज अभिनेता चिरंजीवी और पवन कल्याण के भतीजे हैं। उनकी छोटी बहन निहारिका भी एक एक्ट्रेस हैं। एक्टर राम चरण, अल्लू अर्जुन, अल्लू सिरीश, साई तेज और पांजा वैष्णव तेज उनके चचेरे भाई हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा परिवार और पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। वहीं बात करें साउथ एक्टर वरुण तेज की तो वरुण तेज की मुलाकात साउथ की हाइएस्ट पेड़ एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से फिल्म 'मिस्टर' (2017) के सेट पर हुई और कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद उन्होंने 9 जून 2023 को हैदराबाद में सगाई की और 1 नवंबर 2023 को इटली के टस्कनी में शादी की। वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी 2018 में 'अंतरिक्षम 9000 KMPH' में एक साथ नजर आए।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement