बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार हैं जिन्होंने कड़ी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा मुकाम हासिल किया है, जो सालों-साल याद किया जाएगा। नवाजुद्दीन सिद्दीकी हों, राजकुमार राव या फिर दिवंगत अभिनेता इरफान खान, इन कलाकारों ने फर्श से अर्श तक का सफर किया और अपने दम पर अपनी पहचान बनाई और आज ये सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। विशाल जेठवा भी इन्हीं स्टार्स में से एक हैं। हाल ही में करण जौहर और नीरज घयवान ने फिल्म 'होमबाउंड' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी, जिसमें बी-टाउन के कई सितारों ने शिरकत की। विशाल जेठवा भी अपनी मां के साथ होमबाउंड की स्क्रीनिंग में पहुंचे।
होमबाउंड की स्क्रीनिंग में इमोशनल हुए विशाल जेठवा
'होमबाउंड' में विशाल जेठवा ने जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ स्क्रीन साझा किया है, जिसे भारत की ओर से ऑस्कर में ऑफिशियल एंट्री मिली है। इस फिल्म का निर्देशन 'मसान' डायरेक्टर नीरज घयवान ने किया है, जिन्हें इसे बनाने में 10 साल लग गए। 22 सितंबर को मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें विशाल अपनी मां के साथ पहुंचे। पहले तो पैपराजी के सामने विशाल जेठवा काफी एक्साइटेड नजर आए और फिर फोटो सेशन के दौरान अचानक इमोशनल हो गए।
मां के भी छलके आंसू
विशाल फोटो सेशन के दौरान ही रो पड़ते हैं और बेटे को ऐसे भावुक देखकर उनकी मां भी इमोशनल हो जाती हैं और उन्हें संभालने की कोशिश करती हैं। विशाल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसे लेकर यूजर्स का कहना है कि अभिनेता के ये आंसू उनके संघर्ष को भी बयां करते हैं।
विशाल की मां रही हैं डोमेस्टिक हेल्प
बता दें, विशाल जेठवा की मां एक हाउसहेल्प के तौर पर काम किया करती थीं। उनकी मां ने परिवार चलाने के लिए घर-घर जाकर झाड़ू-पोंछे का भी काम किया है और इसका खुलासा खुद विशाल ने किया था। विशाल जेठवा ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में अपनी मां के संघर्ष को याद करते हुए कहा था- 'मैं बहुत गरीब परिवार से आता हूं। मैं कान (कान फिल्म फेस्टिवल) में बहुत कॉन्फिडेंट था, क्योंकि मेरी बहन ने मुझसे कहा था- परेशान मत हो, क्योंकि तुम एक कामवाली के ही बेटे हो। मैं एक कामवाली बाई जो होती हैं, उनका बेटा हूं। मेरी मम्मा ने लोगों के घर पे झाड़ू पोंछा किया है। वह एक सुपरमार्केट में सैनिटरी पैड्स बेचा करती थीं। मेरे पापा नारियल पानी बेचते थे। मैंने ये सब देखा है लेकिन, अब नहीं, अब मेरी जिंदगी उससे बहुत आगे निकल गई है।'