Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. अनंत और राधिका की शादी से कुछ घंटे पहले नीता अंबानी ने बताया क्यों गई थीं शिव की नगरी काशी

अनंत और राधिका की शादी से कुछ घंटे पहले नीता अंबानी ने बताया क्यों गई थीं शिव की नगरी काशी

नीतां अंबानी, अनंत और राधिका की शादी का न्योता लिए काशी विश्वनाथ धाम पहुंची थीं। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती भी अटेंड की। अब शादी के दिन उन्होंने खुलासा किया है कि उनका काशी से क्या स्पेशल बॉन्ड है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jul 12, 2024 12:51 IST, Updated : Jul 12, 2024 13:00 IST
nita ambani- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नीता अंबानी।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले छोटे बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी अब से कुछ ही घंटों में शुरू होगी। इसी बीच नीता अंबानी ने एक खास वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में नीता अंबानी ने काशी से अपने खास रिश्ते को लेकर बात की। एक ओर शादी की तैयारियां जारी हैं, वहीं दूसरी ओर नीता अंबानी ने बताया कि क्यों वो बेटे की शादी से ठीक कुछ वक्त पहले काशी पहुंची थीं। जारी किए गए वीडियो में नीता अंबानी खुद नजर आ रही हैं। उन्होंने बनारसी साड़ी भी कैरी की है और वो अपनी यात्रा की झलकियां दिखाते हुए बता रही हैं कि वो क्यों काशी से अलग लगाव रखती हैं। 

नीता अंबानी का खास मकसद

नीता अंबानी वीडियो की शुरुआत में ही कहती हैं, 'जय काशी विश्वनाथ, काशी के साथ मेरी भक्ति का एक खास और गहरा नाता रहा है। मेरे और मेरे परिवार के लिए ये हमेशा जरूरी रहा कि किसी भी जरूरी और शुभ काम से पहले देवी और देवताओं का आशीर्वाद लें। कुछ हफ्ते पहले मैं अपने बच्चों अनंत और राधिका की शादी से पहले काशी गई थी। मैं हमेशा काशी से हमेशा अभिभूत रही हूं। अनंत अंबानी और राधिका की शादी के दौरान हमने भारतीय सभ्यता और कला को दिखाने का प्रयास किया है। इसके लिए 1000 कारिगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, कलाकारों को साथ लाया गया। मैं खुश हूं कि मैं शादी में काशी की खूबसूरती और पावनता को दिखा सकूंगी।' दरअसल इस काशी यात्रा पर जाकर नीता अंबानी ने काशी के कल्चर को बढ़ावा देने का काम किया।

यहां देखें वीडियो

नीता अंबानी ने बताया अपना विजन

इस वीडियो को साझा करते हुए कहा गया, 'शुभ शुरुआत: काशी को समर्पित एक स्तुति। रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक और अध्यक्ष श्रीमती नीता अंबानी की भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दुनिया के साथ साझा करने की दृष्टि के अनुरूप, अंबानी परिवार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की बहुप्रतीक्षित शादी के समारोह में पवित्र शहर काशी या वाराणसी को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। गंगा की पवित्र गोद में विश्राम करने वाला वाराणसी भारतीय सभ्यता का उद्गम स्थल है। विवाह से पहले, श्रीमती नीता अंबानी ने नए जोड़े के लिए काशी विश्वनाथ का आशीर्वाद लेने के लिए संस्कृति के प्राचीन केंद्र का दौरा किया। ‘शाश्वत शहर’ के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा विवाह के विचारशील विषयगत विवरणों में प्रकट होती है, जहां इसकी सुंदरता, सकारात्मकता, प्रकाश और पवित्रता को शानदार तरीकों से फिर से कल्पित किया जाएगा।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement