नई दिल्ली: एक्ट्रेस जो कजान और एक्टर-प्रोड्यूसर पॉल डेनो पेरेंट्स बन गए हैं। जो ने अगस्त में बेबी गर्ल को जन्म दिया। दोनों ब्रूकलिन में रहते हैं और प्राइवेट पर्सन हैं।
वेबसाइट 'पेजसिक्स डॉट कॉम' के मुताबिक, सूत्रों ने कहा कि कजान ने अगस्त के अंत में बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम 'अल्मा बे' है।
दोनों ने पहली बार वर्ष 2007 में 'थिंग वी वॉन्ट' नामक नाटक पर एक साथ काम किया था। इसके पांच वर्ष बाद दोनों फिर एकजुट हुए और कजान की लिखी फिल्म 'रूबी स्पार्कल्स' पर काम किया। दोनों इस वर्ष की फिल्म 'वाइल्डलाइफ' के लिए भी सह-लेखक के रूप में एकजुट हुए हैं।\
Also Read:
इटली में ईशा अंबानी की सगाई में निक संग पहुंचीं प्रियंका, जाह्नवी कपूर का भी दिखा स्टाइलिश अंदाज
आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को था स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर, करवाई सर्जरी
Oscar 2019: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आसामी फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को मिली ऑस्कर में एंट्री