Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को था स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर, करवाई सर्जरी

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप को था स्टेज 0 ब्रेस्ट कैंसर, करवाई सर्जरी

आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके दाएं ब्रेस्ट में कैंसर हो सकता था, लेकिन अब उन्होंने इसकी सर्जरी करवा ली है

Written by: Swati Pandey
Updated : September 22, 2018 17:20 IST
Tahira Kashyap- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM Tahira Kashyap

नई दिल्ली: आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि उनके दाएं ब्रेस्ट में कैंसर हो सकता था, लेकिन अब उन्होंने इसकी सर्जरी करवा ली है। ताहिरा ने अस्पताल से अपनी तस्वीरें शेयर कर सबको अपनी लड़ाई के बारे में बताया और कहा कि वह इस पोस्ट से सबको जागरूक करना चाहती हैं।

ताहिरा ने अपने पोस्ट में लिखा है- ''कार्दाशियंस को टक्कर देने का मौका चूक गया। एक हफ्ते पहले मैंने ‘my badge of honour’ के बारे में बताया था, जो मुझे मिलने वाला था। मुझे मिला और मैं इसे शेयर कर के खुश हूं। आशा करती हूं कि लोग इसे प्यार से अपनाएंगे। सिर्फ इसी कारण मैं इसे पोस्ट कर रही हूं। खुद से प्यार और ब्रम्हाण्ड के लिए आभार। यह तस्वीरें किसी को विचलित कर सकती हैं, लेकिन यह ड्रेन्स पिछले कुछ दिनों से मेरी डम्बेल्स बन गई हैं।''

''मेरे दाएं ब्रेस्ट में घातक कोशिकाओं के साथ DCIS (ductal carcinoma in situ) होने का पता चला। सीधे तौर पर बताऊं तो स्टेज 0 कैंसर/कैंसर के पहले का स्टेज। वहां कैंसर की कोशिकाएं बढ़ रही थीं। परिणाम के तौर पर मैं एंजलिना जॉली की हाफ इंडियन वर्जन बन गई (क्योंकि सिर्फ एक ब्रेस्ट में हुआ था)। मैंने अपने डॉक्टर को बोला कि अब कार्दाशियंस को टक्कर देने का समय आ गया है क्योंकि अब पामेला आउटडेटेड हो गई है, लेकिन किसी ने मेरी नहीं सुनी। तो अब मेरे बैक टिशू का कुछ हिस्सा मेरे ब्रेस्ट में हैं। इस बाधा से मेरी जिंदगी को नई परिभाषा मिली है। इसकी अनिश्चितता का सम्मान करिए और अपनी जिंदगी के ड्रामा का हीरो बनने का हिम्मत और विश्वास रखिए।''

ताहिरा ने सबको जागरूक रहने की सलाह देते हुए लिखा- मैं सारी उम्र की महिलाओं को जागरूक रहने के लिए कहूंगी। मैं 35 साल की हूं और मैं दो बार मैमोग्राम करवा तुकी हूं। अगर आपको कोई भी लक्षण दिखे तो उसकी जांच करवाइए। हमें अपने ब्रेस्ट से बहुत प्यार होता है। इस मेस्टेकटॉमी के बाद मुझे खुद से ज्यादा प्यार हो गया है। ''

आयुष्मान ने एक बयान में अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए कहा- ''मैं खुश हूं क्योंकि वह डिस्चार्ज हो गई है। अब मुझे राहत मिली है। इसकी उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब वह ठीक हैं।''

ताहिरा हाल ही में डायरेक्टर बनी हैं। वह जल्द अपनी फिल्म का टाइटल अनाउंस कर सकती हैं। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'टॉफी' भी बनाई है।

Also Read:

Oscar 2019: राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आसामी फिल्म 'विलेज रॉकस्टार' को मिली ऑस्कर में एंट्री

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली फिर एड में आएंगे नजर, शूटिंग लोकेशन से तस्वीरें वायरल

 

 

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement