Saturday, January 24, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना सहित बॉलीवुड हस्तियों ने इमरान खान को दी शुभकामनाएं

ऋषि कपूर और आयुष्मान खुराना सहित बॉलीवुड हस्तियों ने इमरान खान को दी शुभकामनाएं

हाल ही में ऋषि कपूर, आयुष्मान खुराना और गुल पनाग जैस बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को देश के 11वें आम चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।

Edited by: India TV Entertainment Desk
Published : Jul 28, 2018 09:07 am IST, Updated : Jul 28, 2018 09:07 am IST
Imran Khan- India TV Hindi
Imran Khan

मुंबई: बुधवार को हुए चुनावों में इमरान खान ने सबसे ज्यादा वोट पाकर अपनी जीत दर्ज करवा ली है। अब इस खास मौके पर उन्हें दुनियाभर से शुभकामनाएं हासिल हो रही हैं। हाल ही में ऋषि कपूर, आयुष्मान खुराना और गुल पनाग जैस बॉलीवुड सितारों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के प्रमुख इमरान खान को देश के 11वें आम चुनाव में जीत दर्ज करने पर बधाई दी है।

ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, "बहुत बढ़िया बोले इमरान खान। पिछले दो दिनों में भारत-पाकिस्तान के बारे टीवी चैनलों में आपने जो बोला वो मैं बहुत समय से बोल रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि आप मेरे 'मुल्क' और अपने 'मुल्क' के बीच रिश्ते बेहतर करने में सफल होंगे।"

आयुष्मान खुराना ने लिखा, "92 के विश्व कप में उनका भाषण सुनकर मेरे पिता ने कहा था, 'यह बंदा पक्का एक दिन पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनेगा' और आज यह हो गया। बधाई, इमरान खान सर। हमेशा से प्रशंसक रहा हूं, अब आप पर भारतीय उपमहाद्वीप में शांति और सौहार्द बहाल करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।"

गुल पनाग ने लिखा, "इमरान को शुभकामनाएं! उम्मीद है कि केवल पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि दोनों देशों के बीच रिश्तों में भी आप एक नए युग की शुरुआत करेंगे।"

जावेद जाफरी ने कहा, "बधाई हो इमरान खान। आप एक महान खिलाड़ी और एक मेहनती सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं। मुझे यकीन है कि आप एक बुद्धिमान और शक्तिशाली प्रधानमंत्री होंगे, ना केवल पाकिस्तान बल्कि भारत-पाकिस्तान संबंधों को भी लाभान्वित करेंगे। दुआ और शुभकामनाएं।"

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement