Highlights
- 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' एक ऐसी फिल्म है जिसका हर सिनेमाप्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहा था।
- 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' में डॉक्टर स्ट्रेंज के साथ वांडा मैक्सिमॉफ का भी अहम रोल है।
Doctor Strange in the Multiverse of Madness: बड़े पर्दे पर आज Benedict Cumberbatch और Elizabeth Olsen की फिल्म 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' रिलीज हो गयी है। मगर रिलीज वाले दिन ही ये फिल्म तमाम वेबसाइट पर लीक हो चुकी हैं। यह फिल्म Torrent और Telegram जैसे तमाम प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म 847mb और 2.13gb में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं।
Doctor Strange in the Multiverse of Madness Movie review: जानिए Benedict Cumberbatch की फिल्म का पब्लिक रिएक्शन
HD Download से पहले हो जाएं सावधान
अगर आप भी बिना हॉल में जाए घर पर डाउनलोड करके ये फिल्म देखने की फिराक में हैं तो सावधान हो जाइए। क्योंकि ज्यादातर लीक कॉपीज के साथ फ्रॉड लिंक हैं। जैसे ही आप इनपर क्लिक करेंगे आपके सिस्टम में वायरस और मालवेयर का अटैक हो जाएगा। हैकर्स इनके जरिए आपके कंप्यूटर की डिटेल भी निकाल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जो प्रिंट इन लीक साइट्स पर उपलब्ध हैं वो कई जगह बेहतर क्वालिटी में उपलब्ध हैं।
A R Rahman की बेटी Khatija ने रचाई ऑडियो इंजीनियर Riyasdeen Riyan से शादी
कई देशों में रिलीज हो चुकी है 'डॉक्टर स्ट्रेंज: इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' पहले ही रिलीज हो गई थी जबकि भारत में यह फिल्म 6 मई को रिलीज हुई।