Tuesday, December 03, 2024
Advertisement

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: मनोरंजन का तगड़ा डोज है कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3, हॉरर-कॉमेडी का जोरदार तड़का

Bhool Bhulaiyaa 3 Review: भूल भुलैया 3 समीक्षा: यदि आप भी हॉरर कॉमेडी के फैन हैं और इस दिवाली कार्तिक आर्यन की फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं। तो ये रिव्यू आपके लिए है। आइये जानते हैं कैसी है भूल भुलैया 3।

Aseem Sharma
Published : November 01, 2024 14:49 IST
Bhool Bhulaiya 3 Movie review
Photo: INSTAGRAM भूल भुलैया 3 रिव्यू
  • फिल्म रिव्यू: Bhool Bhulaiyaa 3
  • स्टार रेटिंग: 4 / 5
  • पर्दे पर: November 1, 2024
  • डायरेक्टर: Bhool Bhulaiyaa 3
  • शैली: Horror Comedy

कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित नेने और विद्या बालन-स्टारर भूल भुलैया 3 2024 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। ये फिल्म ट्रेलर रिलीज होते ही सुर्खियां बटोरने लगी थी। ट्रेलर में दो मंजुलिका के साथ रूह बाबा की लड़ाई दिखाई गई थी। अगर आप भी असमंजस में हैं कि इस दिवाली कौन सी फिल्म देखें, भूल भुलैया 3 या सिंघम अगेन, तो यह जानने के लिए कार्तिक आर्यन-स्टारर की यह विस्तृत समीक्षा पढ़ें कि यह आपके समय के लायक है या नहीं। 

कहानी

भूल भुलैया 3 की कहानी 200 साल पहले शुरू होती है, जिसमें रक्तघाट के राजा द्वारा मंजुलिका को मौत की सजा देते हुए दिखाया गया है। इसके बाद कहानी वर्तमान समय में चली गई जहां रूह बाबा (कार्तिक आर्यन) अपने सहायक के साथ कोलकाता में लोगों को भूत-प्रेत बताकर धोखा देता है। तब मीरा (तृप्ति डिमरी) और राजेश शर्मा (मीरा के चाचा) रूह बाबा से मिलते हैं और उन्हें अपने साथ रक्त घाट आने और मंजुलिका से शहर और उनके किले को बचाने का नाटक करने के लिए कहते हैं, ताकि वे किले को बेच सकें। जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, इस बार रूह बाबा को मंजुलिका की दोहरी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। फिल्म का मुख्य सार इन कथानकों के इर्द-गिर्द घूमता है कि कैसे रूह बाबा असली मंजुलिका को ढूंढते हैं और कैसे रक्त घाट को उसके प्रकोप से बचाने में कामयाब होते हैं।

अभिनय

अभिनय के मामले में, न केवल मुख्य सितारे बल्कि राजेश शर्मा, विजय राज, संजय मिश्रा, राजपाल यादव, अश्विनी कालसेकर और अरुण कुशवाह जैसे सहायक कलाकार पूरी फिल्म में आपको प्रभावित करेंगे। भूल भुलैया 3 की कहानी मुख्य रूप से कार्तिक, तृप्ति, विद्या और माधुरी के किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुख्य रूप से फिल्म के रोमांच और डरावने पक्ष पर केंद्रित हैं। वहीं राजपाल यादव, राजेश शर्मा, विजय राज, अश्विनी और अरुण और संजय मिश्रा के किरदार जब भी स्क्रीन पर आएंगे आपको गुदगुदाएंगे। कुल मिलाकर अभिनय के लिहाज से फिल्म आपको निराश नहीं करेगी और इन किरदारों ने हॉरर और कॉमेडी का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है।

संगीत

भूल भुलैया 3 में एकमात्र हिस्सा जो आपको प्रभावित नहीं करेगा, वह है इसके गाने। पूरी फिल्म में प्रतिष्ठित 'अमी जे तोमार' के विभिन्न संस्करणों के अलावा, आपको फिल्म के बाद एक भी ट्रैक याद नहीं रहेगा। इतना ही नहीं, फिल्म में कुछ गाने अप्रासंगिक लगे और उन्हें टाला जा सकता था। डरावने दृश्यों के दौरान बैकग्राउंड स्कोर दस-ब-दस है। 

डायरेक्शन

अनीस बज़्मी ने एक बार फिर निर्देशक के रूप में अपनी काबिलियत साबित की है। उन्होंने फिल्म की कहानी के अनुरूप सभी किरदारों का बखूबी इस्तेमाल किया और इन बेहतरीन कलाकारों ने भी स्क्रीन पर अपनी उपस्थिति से निराश नहीं किया। भूल भुलैया 3 कई ट्विस्ट से भरी है, चाहे वह मध्यांतर के बाद का पहला भाग हो। फिल्म दर्शकों को बस यही सोचने पर मजबूर कर देती है कि असली मंजुलिका कौन है और इस रक्त घाट के शैतान की कहानी का अंत कैसे होगा।

निर्णय

जैसा कि पहले बताया गया है, भूल भुलैया 3 ट्विस्ट से भरी है और इसका इसके पिछले पार्ट्स से कोई लेना-देना नहीं है। इस फिल्म की कहानी अपने पूर्ववर्तियों से बिल्कुल अलग है लेकिन मुख्य प्रतिपक्षी के रूप में मंजुलिका के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आप सोचते हैं कि अनीस बज़्मी एक साधारण हॉरर कॉमेडी को थोड़े से हास्य के साथ बड़े पर्दे पर लेकर आए हैं तो इस बार ऐसा नहीं है। क्लाइमैक्स में फिल्म एक बड़े ट्विस्ट से आपको जरूर चौंका देगी। पांच सितारों में से, इंडिया टीवी इसकी अच्छी कहानी, कहानी कहने और स्टार कलाकारों के अभिनय प्रदर्शन के लिए इसे 4 स्टार देता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement