Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. भूल जाएंगे 'मिर्जापुर', जब देखेंगे साउथ की ये धांसू एक्शन थ्रिलर सीरीज, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

भूल जाएंगे 'मिर्जापुर', जब देखेंगे साउथ की ये धांसू एक्शन थ्रिलर सीरीज, ओटीटी पर कर रही ट्रेंड

Rana Naidu 2आप भी ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्में देखने के शौकीन हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' तो अब तक हर कोई देख चुका है, लेकिन अगर आप ओटीटी पर कुछ धमाकेदार देखना चाहते हैं तो हम आपके लिए आज जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आए हैं। इसकी कहानी, स्टार कास्ट से लेकर एक्शन सीन्स तक सब बेहद दमदार है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 16, 2025 17:20 IST, Updated : Jun 16, 2025 17:20 IST
Rana Naidu 2
Image Source : INSTAGRAM इस सीरीज के आगे भूल जाएंगे 'मिर्जापुर'

13 जून को ओटीटी पर रिलीज हुई वो धांसू सीरीज, जिसमें आपको जबरदस्त क्राइम थ्रिलर के अलावा खतरनाक एक्शन भी देखने को मिलेगा। नेटफ्लिक्स पर आई ये नई सीरीज लोगों को बहुत पसंद आ रही है। इसमें आपको वो सारे मसाले एक साथ देखने को मिलेंगे जो आप 'मिर्जापुर' में देख चुके हैं। इस सीरीज की खास बात तो ये है कि ये एक्शन के मामले में पंकज त्रिपाठी की 'मिर्जापुर' से भी बेहतरीन है। जिसे आप अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। इस 8 एपिसोड की सीरीज का पहला सीजन भी हिट साबित हुआ था। दर्शक लंबे समय से इसके नए सीजन का इंतजार कर रहे थे जो खत्म हो चुका है। धोखा, बदला और षड्यंत्र पर बेस्ड इसका यूनिक कंटेंट लोग कभी नहीं भूल पाएंगे। इस एक्शन थ्रिलर को इतना पसंद किया जा रहा है कि यह ओटीटी पर टॉप 10 ट्रेडिंग लिस्ट में कब्जा किए हुए है। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि 'राणा नायडू 2' है।

इस सीरीज के आगे मिर्जापुर भी है फेल

8 एपिसोड की 'राणा नायडू 2' अपनी कहानी और स्तर कास्ट के अलावा खतरनाक मारधाड़ के कारण चर्चा में है। इसने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग लिस्ट में ही नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों में भी कब्जा कर लिया है। राणा नायडू सीजन 2 एक फैमिली ड्रामा और क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो धोखा, षड्यंत्र और नफरत की कहानी को अलग अंदाज में पेश करता है। इसमें राणा दग्गुबाती, सुरवीन चावला, वेंकटेश दग्गुबाती, सुरवीन चावला, कृति खरबंदा, सुशांत सिंह, अभिषेक बनर्जी और रजत कपूर जैसे बेहतरनी कलाकार हैं। इसकी पूरी कहानी राणा नायडू के किरदार के इर्द-गिर्द है जो 'राणा नायडू 2' की कहानी को आगे बढ़ता है।

राणा नायडू 2 की धांसू कहानी 

दूसरे सीजन में राणा नायडू का नया रूप देखने को मिलेगा, जिसकी पूरी जिंदगी बदल जाती है और वो फैमिली मैन बन जाता है। कहानी में दिमाग हिला देने वाला ट्विस्ट तब आता है जब वह अपने फोन पर एक शॉकिंग वीडियो देख आग बबूला हो जाता है। उसे पता चलता है कि उसकी बेटी को किसी ने किडनैप कर लिया। इसके बाद राणा को मजबूरी में फिर से क्राइम की दुनिया में वापसी करनी पड़ती है। हालांकि, 

राणा नायडू अपनी बेटी को बचा लेता है और परिवार को प्रोटेक्ट करते हुए अपने दुश्मनों से बदला लेता है। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल खलनायक के किरदार में हैं। इस सीरीज का पहला सीजन साल 2023 में आया था जो दर्शकों को खूब पसंद आया था। 'राणा नायडू 2' को करण अंशुमन और सुपर्ण वर्मा ने साथ मिलकर डायरेक्ट किया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement