Sunday, March 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'असुर 3' का ऐसा चला था जादू, अब इन कल्ट सीरीज के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस

'स्पेशल ऑप्स 2' से लेकर 'असुर 3' का ऐसा चला था जादू, अब इन कल्ट सीरीज के सीक्वल का इंतजार कर रहे फैंस

अगर किसी सीरीज का रोमांचक मोड़ आपको उछलने मजबूर नहीं कर रहा तो समझे उसमें दम नहीं है। कई सीरीज ऐसी आती हैं, जिन्हें लोग अपनी सीट से चिपक के देखते हैं और ये सीरीज कल्ट बन जाती हैं। ऐसी ही कई कल्ट सीरीज के अगले सीजन का फैंस को इंतजार है, यहां देखें लिस्ट।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Feb 19, 2025 6:15 IST, Updated : Feb 19, 2025 6:15 IST
cult web series
Image Source : INSTAGRAM अरशद वारसी और केके मेनन।

स्ट्रीमिंग के दौर में अलग-अलग फ्रैंचाइजी ने अपना दबदबा बना लिया है और इसी के चलते सीक्वल की चाहत बढ़ गई है। फैंस को हर सरीजी और फिल्म के अगले पार्ट का इंतजार रहता है। 'हाउस ऑफ द ड्रैगन्स' और 'लास्ट ऑफ अस' जैसे अंतरराष्ट्रीय शो जहां वैश्विक दर्शकों को बांधे रखते हैं, वहीं भारतीय ओरिजिनल शो अपनी कल्ट लोकप्रियता बना रहे हैं। इसके लाइनअप में कुछ शो ने नए मानक स्थापित कर दिए हैं। अब दर्शक इनके नए सीजन का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इनकी वापसी का कोई ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इन संभावित सीक्वल के बारे में चर्चा। यहां देखें ऐसी सीरीज की पूरी लिस्ट।

असुर 3 

प्राचीन पौराणिक कथाओं के साथ फोरेंसिक अपराध को मिलाकर 'असुर' ने भारतीय स्ट्रीमिंग स्पेस में सबसे अनोखे थ्रिलर में से एक के रूप में अपनी जगह बनाई है। सीजन 2 ने हमें संदेह में छोड़ दिया, क्या शुभ हार गया है या उसकी भव्य योजना अभी भी सामने आ रही है? अगर 'असुर 3' पर काम चल रहा है, तो हम और भी भयावह मनोवैज्ञानिक लड़ाई, पौराणिक कथाओं की नई परतें और अराजकता और व्यवस्था के बीच युद्ध पर एक नया नजरिया देखने की उम्मीद कर सकते हैं। बुद्धि और साजिश के अपने खास मिश्रण के साथ यह एक ऐसा सीक्वल है जो वास्तव में बहुत गहरा हो सकता है।

स्पेशल ऑप्स 2

क्या हिम्मत सिंह एक आखिरी मिशन के लिए वापस आएगा? कुछ ही भारतीय जासूसी थ्रिलर ने 'स्पेशल ऑप्स' जैसा कल्ट स्टेटस हासिल किया है। हमेशा शानदार रहे के के मेनन द्वारा धारदार हिम्मत सिंह के रूप में अभिनीत इस सीरीज ने हमें गुप्त खुफिया जानकारी और उच्च-दांव वाली वैश्विक साजिशों की दुनिया में दाखिल कराया है। अगर स्पेशल ऑप्स 2 होता है तो क्या हिम्मत आखिरकार रिटायर हो जाएगा या कोई और अधूरा मिशन उसे वापस खींच लेगा? हॉलीवुड को टक्कर देने वाले एक्शन सीक्वेंस और आपको अनुमान लगाने पर मजबूर करने वाले प्लॉट ट्विस्ट के साथ यह एक रोमांचक राइड होने वाली है।

क्रिमिनल जस्टिस 4

कानूनी ड्रामा तब सबसे अच्छे होते हैं जब वे सही और गलत के बीच की रेखाएं धुंधली कर देते हैं और क्रिमिनल जस्टिस ने इस कला में महारत हासिल कर ली है। पंकज त्रिपाठी के माधव मिश्रा के निर्देशन में हर सीजन में ऐसे मामले सामने आए हैं जो जितने दिलचस्प हैं, उतने ही जटिल भी हैं। तो आगे क्या हो सकता है? एक हाई-प्रोफाइल राजनीतिक घोटाला? एक पेचीदा हत्या का रहस्य? जो भी हो हम जानते हैं कि माधव मिश्रा एक बार फिर कोर्ट रूम में अपनी खास बुद्धि, अपरंपरागत तरीके और चतुर रणनीति लेकर आएंगे।

आर्या 4

सुष्मिता सेन की आर्या सरीन सिर्फ एक किरदार नहीं है, वह एक आइकन है। एक अनिच्छुक माफिया रानी से लेकर अपने भाग्य को नियंत्रित करने वाली एक उग्र नेता तक, उसका सफर अस्तित्व, शक्ति और पुनर्निर्माण का रहा है। अगर 'आर्या 4' बन रही है तो आगे क्या होगा? क्या वह अपने साम्राज्य का विस्तार करेगी या अतीत उसे परेशान करने के लिए वापस आएगा? विश्वासघात, सत्ता संघर्ष और हाई-ऑक्टेन ड्रामा के साथ यह अब तक का सबसे धमाकेदार सीजन होने की क्षमता रखता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement