Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Bigg Boss 13 Written Update: पारस की टीम जीती टास्क, अब कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन?

Bigg Boss 13 Written Update: पारस की टीम जीती टास्क, अब कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन?

Bigg Boss 13 Written Update: सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में इस समय एकदम हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Updated : November 20, 2019 23:56 IST
Bigg boss 13- India TV Hindi
Bigg boss 13

Bigg Boss 13 Written Update:  सलमान खान का पॉपुलर शो बिग बॉस 13 में इस समय एकदम हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। जहां शहनाज गिल का स्वयंवर के बीच सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम की लड़ाई आ जाती है। दोनों के बीच घमासान युद्ध से पूरे घरवाले भी परेशान हो जाते है। दूसरी ओर कैप्टन का टास्क पूरा होने पर पारस की टीम जीत जाती है। अब पूरे घरवालो ंके बीच इस बात को लेकर लड़ाई-झगड़े होते है कि आखिर अगर कैप्टन कौन बनेगा। 

 

Bigg Boss 13 Written Update: पारस की टीम जीती टास्क, अब कौन बनेगा घर का अगला कैप्टन?

Auto Refresh
Refresh
  • 11:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज का दूल्हा कौन होगा

    शहनाज, रश्मि और भाउ चुनते है कि पारस को अपना दूल्हा।  पारस पहनाते है शहनाज को वरमाला।

  • 11:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज ने मंडप तोड़ते ही दोनों टीमों के बीच शुरू हो गई लड़ाई।

  • 11:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    रश्मि कैप्टन बनने के लिए कर रही है पूरी जद्दोजद

    रश्मि जानती है विशाल और भाउ कैप्टन के लिए पहली पसंद है। जिसके कारण वह टेंशन में है कि आखिर क्या किया जाए। 

  • 11:34 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा सिद्धार्थ की इस बात से हो जाती है खुश
    सिद्धार्थ कहते है कि लोग इंजेक्शन लगवाते है और आपके तो नेचुरल है। यह सुनते ही माहिरा खुश हो जाती हैं। 

  • 11:33 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    माहिरा और सिद्धार्थ के बीच शुरू हुआ नटखट बातें
    माहिरा सिद्धार्थ से कहती है कि सच में मेरे होंठ खराब है। तो सिद्धार्थ कहते है बिल्कुल नहीं

     

  • 11:31 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज किसे देगी पहली टोकरी

    शहनाज पहली टोकरी पारस को  मिली। 

  • 11:29 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम का जवाब सुनकर पारस की टीम परेशान
    आसिम के मुंह से सिद्धार्थ की तारीफ सुनकर पारस की टीम परेशान हो गई। 

  • 11:29 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज से आसिम से कहा कि मेरे होने वाले पति सिद्धार्थ पर क्या है अच्छी क्वालिटी
    आसिम कहते है कि सिद्धार्थ पीठ पीठे कोई बात नहीं करते है और हमेशा सपोर्ट पर खड़े रहते हैं।

  • 11:28 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस की मौसी से किया डांस

    पारस की मौसी बने विशाल ने  किया शहनाज के साथ बिंदास डांस

     

     

  • 11:20 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पारस की टीम शहनाज को कर रही है इंटरटैन

    पारस की टीम अपनी तरफ शहनाज को लाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल कर रहे है पारस की तारीफ

    विशाल बने आंटी पारस की तारीफ करते हुए कहते है कि मेरा लड़का हीरा है। 

  • 11:18 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ ने की रश्मि की बढ़ाई

    शहनाज कहती है कि मेरी मां की तारीफ करो। जिसमें सिद्धार्थ कहते है कि रश्मि बंदर की तरह इधर से उधर उछलती रहती है। आप बहुत ही कपटी हो। 

  • 11:16 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    फिर शुरू हुआ टास्क

    सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई के बीच एक बार फिर शहनाज स्वयंवर शुरु हो गया है।

  • 11:15 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल बनना चाहते है घर कै कैप्टन

    विशाल पूरी तरह से अपनी तरफ से कोशिश कर रहे हैं कि वह घर के अगले कैप्टन बनें। 

     

  • 11:14 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    कैप्टन को लेकर दोनों टीमों के बीच शहनाज की बात

    शहनाज रश्मि से कहती है कि किसे स्वयंवर के टास्क में जीताए। जिससे कि वो कैप्टन बने। 

  • 11:12 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ का बनना है कैप्टन

    शहनाज कहती है कि सिद्धार्थ तुम्हें कैप्टन बनना है तो उसमें वह हां कहते है। मैं नहीं तो चलो विशाल को कैप्टन बनाते है। वो अपने काम आएगा। 

  • 11:11 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हिंदुस्तानी भाऊ हिमांशी को रहे है समझा

    हिंदूस्तानी भाउ हिमांशी से कहते है कि तुम किसी के स्पोर्ट पर मत बोले। सब बस फायदा उठाने की कोशिश कर रहे है। इसमें शेफाली भी शामिल है। 

  • 11:10 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    क्या रश्मि, देबोलीना और शेफाली उठा रही है मौके का फायदा

    सिद्धार्थ विशाल से कहते है कि हमारी लड़ाई का फायदा रश्मि, देबोलीना और शेफाली उठा रही है। जो बिल्कुल सही नहीं है। 

  • 11:08 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    विशाल और सि़द्धार्थ के बीच बात

    सिद्धार्थ विशाल से कहते हैं कि तुमने बोला कि अब मेरा गेम शुरू हुआ है। तो विशाल सीधे कह देते है कि नहीं मैने नहीं कहा है। 

  • 11:07 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ के लिए मुश्किलों पैदा करने के लिए तैयार आसिम

    आसिम शेफाली और हिमांशी के साथ प्लान बना रहे हैं कि भाउ को कैप्टन बनाएं और उनसे कहे कि सिद्धार्थ को किचन का काम करने को कहे।

  • 11:03 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शेफाली, हिमांशी और आसिम का बनेगा नया ग्रुप

    सिद्धार्थ से लड़ने के बाद शेफाली , हिमांशी और आसिम एक नए ग्रुप बना पाएगे। 

  • 11:02 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    भाउ को टेंशन

    भाउ को इस बात की टेंशन है कि लड़की (शहनाज) की शादी कैसे होगी। बाराती भी एक नंबर के है। कैसे होगी मेरी बेटी की शादी

  • 11:01 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    पंजाबी गाने के साथ हुई बिग बॉस में नई दिन की शुरुआत

    पंजाबी गाने होली-होली नच के साथ दिन की शुरुआत हुई। जिसमे घर के सदस्यों से खुब डांस किया। 

  • 11:00 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शेफाली से आसिम पूछते है कि क्या मैं गलत था

    आसिम शेफाली से कहते है कि क्या मैं इस लड़ाई में गलत था अगर सिर्फ गालियों को छोड़ दिया जाए। तो शेफाली कहती है कि तुम्हें गाली नहीं देनी चाहिए। बिग बॉस के घर में ये करना सही नहीं है। 

  • 10:58 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    क्या बनेगा एक और ग्रुप

    पारस, माहिरा और शहनाज आपस में बात कर रहे है कि अगर तीसरा ग्रुप बनता है तो उसकी साइड में कौन जाएगा।

  • 10:57 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम-सिद्धार्थ की लड़ाई के बीच शहनाज कर रही है कॉमेडी

    शहनाज घर के टेंशन के बीच अपनी मां रश्मि और पिता भाउ से खूब अपनी शादी को लेकर मजाक कर रही हैं।

  • 10:56 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज मां रश्मि से कहती हैं कि मेरी शादी होगी कि नहीं। इस पर रश्मि कहती है कि ऐसा रहा तो तुम विधवा ही मर वो ज्यादा सही है। 

  • 10:54 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ बता रहे है लड़ाई की असली वजह

    सिद्धार्थ विशाल, खेसारी, शहनाज को बता रहे हैं कि आखिर आसिम किस कारण उनसे लड़े। 

  • 10:53 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ से माहिरा ने कहा कि शुक्रवार से आप लगने लगे है अच्छे।

     

  • 10:52 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    शहनाज ने कहा सिद्धार्थ से क्यों देता है आसिम का साथ

    शहनाज सिद्धार्थ से कहती है कि तुम हमेशा आसिम की साइड क्यों लेते हो। इस बार सिद्धार्थ कहते है कि वो बच्चा है इसलिए उसका साथ दिया। 

  • 10:48 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    हद से पार हुई सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़ ते बीच बिग बॉस को देना पड़ा ये आदेश
    हाथापाई की नौबत यहां तक आ गई कि खुद बिग बॉस को ये अनाउंस करना पड़ा कि ‘सिद्धार्थ और आसिम संयम बनाए रखें’। जिसके बाद घरवालों ने दोनों को अलग किया।

  • 10:46 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ को समझाती है आरती, माहिरा और शहनाज

    आरती सिद्धार्थ से कहती है कि क्यों बेकार में बात क्यों बढ़ा रहे हो। माहिरा कहती है कि वो नंबर बनाने के लिए कर रहा है तुम शांत रहो।

  • 10:42 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    सिद्धार्थ-आसिम के झगड़े के बीत कूदे पारस

    सिद्धार्थ से लड़ते समय आसिम  कुछ ऐसा कह देते है कि पारस को गुस्सा आ जाता है। जिसके बाद वह भी गुस्सा करने लगते है। 

  • 10:38 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    घरवाले है सिद्धार्थ और आसिम की लड़ाई से परेशान

    घर पर इस समय बहुत ही ज्यादा लोग परेशान हो चुके है। आसिम और सिद्धार्थ पुरानी बातों को लेकर लड़ाई करते है। 

  • 10:35 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आरती ने कहा-फैल चुका है रायता

    आसिम और सिद्धार्थ की लड़ाई को आरती कहती है कि रायता फैल चुका है जिसे समेटना बहुत ही मुश्किल है। 

  • 10:32 PM (IST) Posted by Shivanisingh

    आसिम और सिद्धार्थ की नहीं खत्म हो रही लड़ाई

    आसिम और सिद्धार्थ एक बार फिर लड़ने लगे। जिन्हें हटाने के लिए पूरे घरवाले परेशान है। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement