Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd Sep: कार्तिक के समझाने पर नायरा के साथ मामा के घर पहुंचा कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd Sep: कार्तिक के समझाने पर नायरा के साथ मामा के घर पहुंचा कायरव

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd September: कार्तिक और वेदिका को साथ लाने के लिए बेटे कायरव को लेकर मायके जा रही है नायरा।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 23, 2019 06:47 pm IST, Updated : Sep 23, 2019 06:47 pm IST
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd September- India TV Hindi
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd September

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update 23rd September 2019: सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' आज के एपिसोड की शुरुआत होती है नायरा और कार्तिक के झगड़े से जहां कार्तिक, नायरा से कहता है कि वो किसी भी कीमत पर कायरव को यहां से नहीं जाने देगा। 

कार्तिक अपने बेटे कायरव के मुंह से भी यही बात निकलवा देता है। जिसके बाद नायरा उदास हो जाती है और वहां से चली जाती है। उधर दादी और बाकी घरवाले भी उदास हो जाते हैं। 

नायरा एक बार फिर से कार्तिक को समझाती है कि उसे कायरव को ले जाने दो। लेकिन वो नहीं मानता। इसके बाद कार्तिक को उसकी मां सुवर्णा बोलती है कि नायरा और वेदिका एकसाथ एक छत के नीचे नहीं रह सकती हैं। लेकिन कार्तिक कहता है कि वो कभी कायरव के बिना नहीं रह सकता है। कार्तिक बहुत गुस्सा भी होता है और बात में रोने लगता है।

सुवर्णा जब नायरा के पास जाती है तो नायरा भी फूट-फूटकर रोने लगती है।

नायरा अपने बेटे कायरव को समझाने की कोशिश करती है कि वो उसके साथ मामा के घर चले, लेकिन कायरव चीखने लगता है और मना करता है। सभी घरवाले एकत्र हो जाते हैं। कार्तिक भी इस पर कायरव को समझाता है और कहता है कि उसे मम्मा की बात माननी चाहिए और वहां जाना चाहिए। कार्तिक उसे कहता है कि जाओ वहां अगर नहीं अच्छा लगा तो एक कॉल करना मैं आ जाऊंगा आपको लेना। कायरव पापा की बात मान लेता है, लेकिन खुद उदास हो जाता है।

कल क्या आएगा?

कल के एपिसोड में दिखाएंगे कि कार्तिक और वेदिका में नायरा को लेकर लड़ाई होती है।

Also Read:

Howdy Modi: पीएम मोदी के मुरीद हुए बॉलीवुड सेलेब्स, सलमान खान से ऋषि कपूर तक ने की तारीफ

Box Office Collection Day 3: 'द जोया फैक्टर' और 'प्रस्थानम' को पीछे छोड़ 'पल पल दिल के पास' निकली आगे

Related Video
Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। TV से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement