Friday, July 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. 'उम्र वजह नहीं है', अंशुल बम्मी ने एडवोकेट अंजलि अवस्थी छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, शो से बाहर आते ही बताई वजह

'उम्र वजह नहीं है', अंशुल बम्मी ने एडवोकेट अंजलि अवस्थी छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, शो से बाहर आते ही बताई वजह

स्टार प्लस के शो 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' में लीप आने वाला है। इस शो में नए कलाकारों के शामिल होने की खबरें आ रही हैं और अंशुल बम्मी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह शो छोड़ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये शो छोड़ने के पीछे की वजह भी बताई है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 23, 2025 23:32 IST, Updated : Jun 23, 2025 23:32 IST
Anshul Bammi
Image Source : INSTAGRAM अंशुल बम्मी

श्रीतमा मित्रा स्टारर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' अपने लीप की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। जहां एक तरफ नए कलाकारों के शो में एंट्री करने की खबरें आ रही हैं, वहीं युवराज ठाकुर की भूमिका निभाने वाले अंशुल बम्मी ने शो छोड़ने का फैसला किया है। हाल ही में एक नए इंटरव्यू में बात करते हुए, अभिनेता ने खुलासा किया है कि उन्होंने 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को छोड़ने का फैसला क्यों किया है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि उनके बारे में सोशल मीडिया पर जो अफवाहें फैलाई जा रही है वह कितने हद तक सही और झूठी है।

अंशुल बम्मी ने इस वजह से शो को कहा अलविदा

उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया, 'मैं यह स्पष्ट करना चाहूंगा कि शो से दूर होने का मेरा फैसला, किरदार की उम्र से संबंधित नहीं है। मुझे अपनी वास्तविक उम्र से बड़े किरदार को निभाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। हालांकि, कहानी में हाल ही में लीप के साथ, मेरा मानना ​​है कि शो का फोकस अब नए कलाकारों की ओर अधिक होगा।' आगे एक्टर ने कहा, 'स्वाभाविक रूप से, कहानी उनकी यात्रा के इर्द-गिर्द घूमेगी और मुझे लगता है कि मेरे लिए नए अवसरों की खोज करने का यह सही समय है। इसके अलावा, मुझे मुंबई से दूर हुए लगभग एक साल हो गया है और मैं सच में सपनों के शहर को मिस कर रहा हूं। मुझे लगता है कि यह सही समय है जब मुझे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में कुछ अच्छा करना है।'

एडवोकेट अंजलि अवस्थी में नए चेहरे की होगी एंट्री

शो में काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए, अंशुल ने कहा कि 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' का हिस्सा बनना उनके लिए जीवन बदलने वाला अनुभव था। उन्हें कोई शिकायत या पछतावा नहीं है। लीप के बाद, श्रीतमा मित्रा शो में डबल रोल निभाती नजर आएंगी और अंकित रायजादा ने 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' का किरदार छोड़ने का फैसला किया है। लीप के बाद पुनीत चौकसे मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement