'बिग बॉस 19' में एक और रोमांचक कैप्टेंसी टास्क हुआ और इस बार सभी की नजरें गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट थी। सलमान खान के होस्टेड इस रियलिटी शो में अब तक बसीर अली, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज घर के कैप्टन बन चुके हैं, लेकिन अब एक नया चेहरा इस जिम्मेदारी को संभाल रहा है। जी हां, बिग बॉस 19 के नए एपिसोड और 33 दिन में देखने को मिला कि गौरव और फरहाना दोनों के बीच कैप्टेंसी के लिए मुकाबला होता है, जबकि बाकी कंटेस्टेंट अपने-अपने वोट देने या न देने के कारण बताते हुए दिखाई दिए। वहीं, इस कैप्टेंसी टास्क को जीतकर फरहाना भट्ट बिग बॉस हाउस की नई कैप्टन बन गईं।
गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट में कैप्टेंसी के लिए हुई जंग
प्रोमो में घर के सदस्य असेंबली रूम में इकट्ठा होते हैं, जहां कैप्टेंसी के लिए वोटिंग होती है। बिग बॉस कहते हैं, 'अब इस घर के नए कैप्टन के चुनाव का समय आ गया है।' एक्ट्रेस कुनिका सदानंद सबसे पहले वोट देती हैं। वह गौरव खन्ना का समर्थन करती हैं और बताती हैं कि वह फरहाना को वोट क्यों नहीं दे सकतीं। वह कहती हैं, 'फरहाना बहुत बदतमीज, बेवकूफ और बेशर्म लड़की है।' इसके बाद जीशान कादरी ने फरहाना को चुना और अपने फैसले को सही ठहराते हुए कहा, 'जी के मुझे इनके सामने कमजोर लग रहा है।'
गौरव नहीं, फरहाना को घरवालों का मिला सपोर्ट
वहीं प्रणित ने फरहाना के व्यवहार की आलोचना करते हुए कहा, 'इसका लहजा हमेशा रूखा रहता है।' बसीर अली ने भी फरहाना के पक्ष में वोट किया, लेकिन उन्होंने बताया कि इस बार उन्होंने गौरव को वोट क्यों नहीं दिया। उन्होंने कहा, 'अभी आपका गेम शुरू हुआ है, शायद मैं बाद में आपके लिए वोट करूं।'
गौरव खन्ना का फूटा गुस्सा
नए कैप्टन का ऐलान होने के बाद गौरव गुस्से में सभी को खरी-खोटी सुनाते हैं। वह कहते हैं कि अब घर में कोई भी उसे बैकफुट प्लेयर नहीं कह सकता। वह गुस्से में बोलते हैं, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, आप लोगों को कोई हक नहीं है कि आज के बाद मुझे यह कहें कि मैं बैकफुट पर खेलता हूं क्योंकि मैं ऐसा ही हूं।'
ये भी पढ़ें-
6 साल काम को तरसता रहा सुपरस्टार का बेटा, तंग होकर शराब को बनाया सहारा, फिर ऐसे किया कमबैक