'बिग बॉस 19' अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में कभी पीछे नहीं रहता है। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में वीकेंड का वार के बाद घर में अब नई लड़ाई शुरू हो गई। एक बार फिर इस शो में दो दोस्तों के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया प्रोमो शेयर किया है, जिसमें फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच खतरनाक लड़ाई देखने को मिली। कुछ दिनों पहले घर में एक-दूसरे की दुख-सुख की साथी बन साथ में नजर आने वाली इस जोड़ी के बीच अनबन शुरू हो चुकी है, जिस तरह से शो में आए दिन ड्रामे हो रहे हैं, उसे देखने के लिए दर्शक अपने मोबाइल और टीवी स्क्रीन से चिपके हुए हैं।
फरहाना भट्ट-तान्या मित्तल में क्यों हुई बहस
बिग बॉस सीजन 19 के घर में आज वीकेंड का वार के बाद कंटेस्टेंट्स के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा और बहसबाजी देखने को मिलगी। रियलिटी शो में अभी कई सारे ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं। 'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है। वीडियो की शुरुआत फरहाना द्वारा तान्या पर अचानक से कटाक्ष करने से होती है। वह कहती हैं कि 'कुछ लोगों की आदत होती है... जताने की।' इस पर जवाब देते हुए तान्या कहती हैं, 'मैंने तुम्हें नहीं बोला कि एहसान फरामोश हो, ये मेरी भाषा नहीं है फरहाना।' इस पर फरहाना ने कहा, 'सिर्फ इसलिए कि तुम गालियां नहीं देतीं, इसका मतलब ये नहीं कि तुम्हारे शब्द सही हैं।'
फरहाना भट्ट के खिलाफ हुए जीशान
आगे बढ़ते हुए जीशान कादरी कहते हैं, 'फरहाना सोचती हैं कि वह कभी गलत नहीं हो सकतीं।' तभी फरहाना, जीशान पर भड़क उठती है। अंत में तान्या, फरहाना से कहती हैं कि वह आखिरी इंसान होंगी, जिनके बारे में वह सोचेंगी। इसके बाद घर में कई तरह के नाटक देखने को मिलते हैं।
बिग बॉस 19 की दूसरी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट
सलमान खान द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'बिग बॉस 19' अब और भी धमाकेदार होने वाला है। वहीं, शो में दूसरे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट की भी एंट्री हो चुकी है। वो कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर की बहन मालती चाहर हैं। यह रियलिटी शो रोजाना रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर स्ट्रीम होता है।
ये भी पढ़ें-
पहले वीकेंड पर 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का हुआ बुरा हाल, बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
'वॉर 2' से 'सर्च द नैना मर्डर केस' तक, इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज