Friday, March 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता बने हनुमंत लमानी, मिली इतनी बड़ी रकम, 5.2 करोड़ वोट से मारी बाजी

बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता बने हनुमंत लमानी, मिली इतनी बड़ी रकम, 5.2 करोड़ वोट से मारी बाजी

किच्चा सुदीप द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता हनुमंत लमानी ने नया इतिहास रच दिया है। इस पॉपुलर शो में पहली बार कोई वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट विनर बना है, जिसके बाद से हनुमंत की एल्विश यादव से तुलना हो रही है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 27, 2025 16:51 IST, Updated : Jan 27, 2025 16:58 IST
Bigg Boss Kannada 11 winner Hanumantha Lamani
Image Source : INSTAGRAM बिग बॉस कन्नड़ 11 विनर हनुमंत लमानी

हनुमंत लमानी ने बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। ये पहला मौका है जब किसी वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट ने इस शो में जीत हासिल की। उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ लाखों रुपए की कैश प्राइज भी मिली है। त्रिविक्रम शो के पहले रनर-अप बने। बिग बॉस कन्नड़ अपने ग्रैंड फिनाले की वजह से सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा में बना हुआ है। होस्ट के तौर पर साउथ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का आखिरी सीजन इस बार बहुत धमाकेदार रहा है क्योंकि एक्टर किच्चा का ये आखिरी सीजन था। बिग बॉस कन्नड़ 11 के विनर हनुमंत लमानी के नाम का ऐलान करने बाद उन्होंने बताया कि अब वह इस शो को होस्ट नहीं करेंगे।

बिग बॉस विनर हनुमंत लमानी ने रचा इतिहास

बिग बॉस कन्नड़ 11 के विजेता बने हनुमंत लमानी ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपए का पुरस्कार जीता है। यह सीजन किच्चा सुदीप का आखिरी सीजन था इसलिए यह शो इस बार इतना चर्चा में रहा है। जनता के वोटों के आधार पर हनुमंत ने बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 का खिताब जीता और एक नया रिकॉर्ड भी बनाया दिया, जिसके बाद लोग उनकी एल्विश यादव से तुलना कर रहे हैं। 14 अगस्त को 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव यानी 'राव साहब' को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपए का कैश प्राइज मिला था। इतना ही नहीं बिग बॉस के इतिहास में पहली बार वाइल्डकार्ड ने शो जीता। एल्विश यादव को फिनाले में 280 मिलियन वोट मिले थे। वहीं हनुमंत लमानी को 5.2 करोड़ वोट मिले।

हनुमंत लमानी को फिनाले में मिले 5.2 करोड़ वोट

बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के ग्रैंड फिनाले में हनुमंत लमानी को 5.2 करोड़ वोट मिले और त्रिविक्रम 2.2 करोड़ वोट से पहले रनर-अप रहे। इस तरह से दोनों के बीच कुल 3 करोड़ वोटों का फर्क रहा है। बता दें कि बिग बॉस कन्नड़ सीजन 11 के टॉप 6 में हनुमंत लमानी, त्रिविक्रम, मोक्षिता पई, भाव्या गौड़ा, मंजू और राजथ ने अपनी जगह बनाई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement