Thursday, February 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कौन हैं बिग बॉस तमिल 8 के विनर मुथुकुमारन? पॉपुलैरिटी ही नहीं प्राइज मनी में भी दी करणवीर मेहरा को टक्कर

कौन हैं बिग बॉस तमिल 8 के विनर मुथुकुमारन? पॉपुलैरिटी ही नहीं प्राइज मनी में भी दी करणवीर मेहरा को टक्कर

बिग बॉस 18 के साथ ही बिग बॉस तमिल 8 को भी अपना विजेता मिल गया है। एक तरफ जहां करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 की ट्रॉफी उठाई तो दूसरी तरफ मुथुकुमारन जेगाथीसन बिग बॉस तमिल के सीजन 8 के विनर बने और ट्रॉफी के साथ-साथ बड़ी रकम भी अपने नाम की।

Written By: Priya Shukla
Published : Jan 20, 2025 11:24 IST, Updated : Jan 20, 2025 11:25 IST
Bigg Boss
Image Source : INSTAGRAM मुथुकुमारन जेगाथीसन बने बिग बॉस तमिल 8 के विनर

सलमान खान होस्टेड बिग बॉस 18 को अपना विनर मिल चुका है। करणवीर मेहरा ने बिग बॉस 18 के विनर होने का खिताब अपने नाम किया और चमचमाती ट्रॉफी के साथ 50 लाख की ईनाम राशि भी हासिल की। बिग बॉस 18 के साथ ही बिग बॉस तमिल 8 को भी इसका विनर मिल चुका है। 105 दिनों की कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, बिग बॉस 8 तमिल खत्म हुआ और जिस कंटेस्टेंट ने इस सीजन की ट्रॉफी जीती है, उनका नाम मुथुकुमारन जेगाथीसन है। विजय सेतुपति द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो में मुथुकुमारन ने वीजे विशाल, सौंदर्या और पवित्रा लक्ष्मी जैसे कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए बिग बॉस 8 तमिल की ट्रॉफी जीती।

मुथुकुमारन को मिली प्राइज मनी

मुथुकुमारन ने इस ट्रॉफी के साथ-साथ एक बड़ी रकम भी अपने नाम की, जो बिग बॉस 18 के विनर यानी करणवीर मेहरा को मिली प्राइज मनी से ज्यादा कम नहीं थी। एक तरफ जहां करणवीर मेहरा को बिग बॉस 18 का विनर घोषित किया गया और उन्हें 50 लाख की ईनाम राशि मिली, वहीं बिग बॉस तमिल 8 के विनर यानी मुथुकुमारन जेगाथीसन को विनर की ट्रॉफी के साथ-साथ 40 लाख मिले।

मुथुकुमारन की जीत से खुश हुए फैंस

शो के साथ मुथुकुमारन की लोकप्रियता में भी जबरदस्त उछाल आया है। उन्होंने अपने जबरदस्त गेम और अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया है। फैंस शुरू से ही मुथुकुमार के गेम प्ले को पसंद कर रहे थे और उन्हें अभिनेता की जर्नी भी काफी पसंद आई। विजय सेतुपति द्वारा विनर के नाम का ऐलान किए जाने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दिया और मुथुकुमारन की जीत पर अपनी खुशी जाहिर की।

बिग बॉस तमिल 8 फर्स्ट रनरअप

मुथुकुमारन की जीत पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'वाह, हमारा भाई जीत गया। बेहद शानदार।' एक अन्य ने लिखा- 'मुथुकुमारन ने अपने गेम से ही साबित कर दिया था कि वही विनर हैं, आप रियल विनर थे, हैं और रहेगे।' बिग बॉस 8 फिनाले के दौरान हुए एलिमिनेशन्स ने भी दर्शकों को लगातार बांधे रखा। रेयान सबसे पहले बाहर हुए। इसके बाद पवित्रा लक्ष्मी बाहर हुईं और फिर वीजे विशाल भी बाहर हो गए। इसके बाद मुथुकुमारन और सौंदर्या टॉप 2 में पहुंचे और मुथुकुमारन ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली, जबकि सौंदर्या फर्स्ट रनरअप रहीं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement