Sunday, March 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. चुम दरांग ने 'बिग बॉस 18' से बाहर आते ही मनाया जश्न, वीडियो शेयर कर फैंस के लिए लिखा स्पेशल नोट

चुम दरांग ने 'बिग बॉस 18' से बाहर आते ही मनाया जश्न, वीडियो शेयर कर फैंस के लिए लिखा स्पेशल नोट

'बिग बॉस 18' शो से बाहर आने के बाद चुम दरांग ने अपने परिवार के साथ जश्न मनाया है। शो में टॉप 5 में जगह बनाने वाली चुम ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने फैंस के लिए एक प्यारा सा नोट लिखा है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jan 20, 2025 23:15 IST, Updated : Jan 20, 2025 23:15 IST
Chum Darang
Image Source : INSTAGRAM चुम दरांग

बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले में करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। वहीं चुम दरंग और ईशा सिंह ने टॉप 6 में अपनी जगह बनाई थी। 'बिग बॉस 18' के विनर करण वीर की दोस्त चुम ने बिग बॉस के घर से बाहर आते ही अपने फैंस के लिए पहला पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उनके परिवार वाले और कुछ स्पेशल दोस्त भी नजर आ रहे हैं। चुम दरंग इस वीडियो में जश्न मानते हुए दिखाई दे रही हैं। वह अपनी मां, पिता, भाई और दोस्त को केक खिलाती नजर आईं। इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में उनके फैंस उन पर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।

चुम दरांग ने फैंस पर लुटाया प्यार

चुम दरांग ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मेरी बिग बॉस जर्नी को इतना यादगार बनाने के लिए आप सभी का धन्यवाद। यह खुशी आप सभी के कारण है।' सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का यह वीडियो चर्चा में बना हुआ है। बिग बॉस सीजन 18 में करण वीर मेहरा के साथ चुम दरांग की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली। लोगों को लगने लगा कि शायद दोनों के बीच कुछ रोमांटिक कनेक्शन है, लेकिन हाल ही में चुम ने खुलासा किया कि वह सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बिग बॉस के घर से बाहर आते ही चुम दरांग ने करण वीर मेहरा की जीत को लेकर कहा था,'मैं खुश हूं... थोड़ी निराश भी हूं कि मैं ट्रॉफी नहीं जीत पाई, लेकिन मैं टॉप 5 में थी और मेरे दोस्त ने ट्रॉफी जीत ली है।'

चुम दरांग कौन हैं?

चुम अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की रहने वाली हैं। चुम दरांग ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके साथ ही वह 'मिस नॉर्थ ईस्ट दिवा 2014' में फाइनलिस्ट थीं। बता दें कि चुम अपना एक्टिंग डेब्यू भी कर चुकी हैं, उन्होंने 2020 में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई 'पाताल लोक' सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू किया। अब 'पाताल लोक 2' भी आ चुका है। फिल्म 'बधाई दो' में भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव के साथ भी काम किया। चुम संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट के साथ नजर आईं थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement