Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने बताया मां का हाल, शेयर कीं ऐसी तस्वीरें.. देखकर नम हो जाएंगी आंखें

कैंसर से लड़ रहीं हिना खान ने बताया मां का हाल, शेयर कीं ऐसी तस्वीरें.. देखकर नम हो जाएंगी आंखें

हिना खान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ अपनी तस्वीरें शेयर कीं, कई टेलीविजन हस्तियों ने इस पर प्रतिक्रिया दी। कुशाल टंडन से लेकर अर्जुन बिजलानी, पार्थ समथान, एकता कपूर और अन्य ने रेड हार्ट इमोजी के जरिए एक्ट्रेस को लेकर अपना प्यार भी जताया।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 13, 2024 18:12 IST, Updated : Jul 13, 2024 18:12 IST
Hina Khan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM हिना खान ने मां के साथ शेयर की तस्वीरें।

हिना खान ने करीब 2 हफ्ते पहले अपने फैंस को एक ऐसी खबर दी, जिसने सभी को हैरानी में डाल दिया। हिना खान, ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि वह ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। अभिनेत्री को थर्ड स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है, जिसका इलाज शुरू हो गआ है। उन्होंने फैंस को ये खबर देने के बाद अपने बाल भी खुद ही काट डाले। हिना की कीमोथेरेपी भी शुरू हो चुकी है और ट्रीटमेंट शुरू होते ही एक्ट्रेस ने ये कदम उठाने का फैसला लिया। कैंसर के तीसरे स्टेज में होने की खबर लगने के बाद भी हिना ने हिम्मत नहीं हारी है और वह जल्दी रिकवरी की उम्मीद कर रही हैं। इस बीच हिना ने अपनी मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने बताया कि ये उस दिन की तस्वीरें हैं, जब उन्होंने अपनी मां को ये जानकारी दी थी कि उन्हें कैंसर है।

हिना खान ने मां के साथ शेयर की तस्वीरें

इन तस्वीरों में हिना को अपनी मां के पास बैठे देखा जा सकता है, जिसमें कहीं उनकी मां ने उन्हें गले लगा रखा है तो कहीं दोनों एक-दूसरे की तरफ भावुकता के साथ निहार रही हैं। इस पोस्ट में हिना खान ने एक मां की ताकतों के बारे में बताया है। हिना ने अपने पोस्ट में बताया कि कैसे परिस्थिति कुछ भी हो, एक मां अपने बच्चे के लिए हमेशा मौजूद होती है, चाहे वह खुद कितने ही दर्द में हो वह अपने बच्चों की ताकत को कभी कम नहीं होने देती।

हिना खान का पोस्ट

हिना खान ने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- 'एक मां का दिल अपने बच्चों को आश्रय, प्यार और आराम देने के लिए दुःख और दर्द के सागर को निगल सकता है। यही वह दिन था जब उन्हें मेरे कैंसर की खबर मिली, उन्हें जो झटका लगा वह समझ से परे था, लेकिन उन्होंने मुझे संभालने और अपना दर्द भूलने का एक तरीका ढूंढ लिया। एक महाशक्ति जिसमें माएं हमेशा आगे होती हैं। यहां तक ​​कि उनकी दुनिया भी ढह रही थी, फिर भी उन्होंने मुझे अपनी बाहों में आश्रय देने और मुझे ताकत देने का एक तरीका ढूंढ लिया।'

हिना खान को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर है

हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से गुजर रही हैं। उनका ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है, इसलिए उन्होंने पिछले दिनों अपने बाल भी कटवा लिए थे। हिना खान ने 28 जून को अपने सोशल मीडिया के जरिए इस बात का खुलासा किया था कि उन्हें तीसरे स्टेज का ब्रेस्ट कैंसर है। उन्होंने अपने पोस्ट में फैंस को ये भी बताया कि उनका कीमोथैरिपी सेशन शुरू हो चुका है। अभिनेत्री ने कैंसर के इलाज के दौरान पिक्सी कट कराते हुए अपना एक वीडियो भी पोस्ट किया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement