बीते साल बिग बॉस-18 में अपनी धूम दिखाने वाली श्रुतिका अर्जुन बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। यहां श्रुतिका की सर्जरी भी हुई है। श्रुतिका ने खुद इसका एक वीडियो शेयर किया है। जिसपर शिल्पा शिरोडकर समेत तमाम सेलिब्रिटीज ने उनके जल्द ही ठीक होने की दुआ की है। उन्होंने याद किया कि ठीक एक साल पहले, वह बिग बॉस के घर में थीं और अपनी ज़िंदगी के सबसे यादगार अध्यायों में से एक से गुजर रही थीं। अब एक साल बाद, उन्होंने सर्जरी के बाद डॉक्टरों और नर्सों से घिरे होने के बारे में लिखा। उन्होंने इसे एक और 'जिंदगी बदल देने वाला अनुभव' बताया जिसने उन्हें विश्वास की शक्ति और कृपा की याद दिला दी।
श्रुतिका अर्जुन का स्वास्थ्य अपडेट
श्रुतिका अर्जुन ने अपनी सर्जरी के बाद अस्पताल से एक इंस्टाग्राम वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह एक नर्स के सहारे चलने के लिए संघर्ष करती नज़र आ रही थीं। अपने कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक साल। दो दुनियाएं। कृतज्ञता से भरा एक दिल। ठीक एक साल पहले, इसी दिन, मैं बिग बॉस के घर में थी और अपनी जिंदगी के सबसे यादगार अध्यायों में से एक को जी रही थी। एक ऐसा सफर जिसने मेरी ताकत, धैर्य और भावनाओं की ऐसी परीक्षा ली जिसकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।' उन्होंने आगे कहा, 'और आज, एक साल बाद, मैंने खुद को एक बिल्कुल अलग दुनिया में पाया, जहां कैमरे और रोशनियां नहीं, बल्कि डॉक्टर, नर्स और उपचार की शांत शक्ति थी। जो एक बड़ी सर्जरी के रूप में शुरू हुआ, वह एक और जीवन बदल देने वाले अनुभव में बदल गया, जिसने मुझे अनुग्रह और विश्वास की शक्ति की याद दिला दी।'
सर्जरी की भी बताई बात
श्रुतिका ने भी अपनी डॉक्टर का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा, 'मेरी जटिल सर्जरी, उन्होंने इतनी सहजता से की कि ऐसा लगा जैसे ईश्वर के हाथ उनके अंदर काम कर रहे हों।' उन्होंने बताया कि इस सर्जरी के बारे में सिर्फ़ उनके करीबी लोगों को ही पता था। 'इन सबके बीच, मैं काम करती रही, चुपचाप एक ऐसी स्वास्थ्य समस्या को ढोती रही जिसके बारे में सिर्फ़ ईश्वर और मेरे करीबी लोग ही जानते थे। फिर भी, उन्होंने मुझे काम करने, मुस्कुराने और दुनिया को बताए बिना आगे बढ़ते रहने की ताकत दी।'